Google Meet Launch Notes Feature: ऑफिस की मीटिंग को या फिर घर बैठे किसी से लैपटॉप पर वीडियो कॉलिंग से बात हो. हर बार Google Meet बहुत काम आता है. ऐप का इस्तेमाल आज कई लोग कर रहे हैं. लेकिन इसे इस्तेमाल करते हुए सभी को एक समस्या जरुर आती है. बेशक आपको भी यह आई होगी. हम बात कर रहे हैं मीटिंग के दौरान पेन पेपर लेकर बैठने की. यह अकसर तब होता है कि जब आप जरुरी मीटिंग कर रहे हो और आपको प्वॉइंट्स को नोट करना हो. लेकिन आपकी इस समस्या का हल कंपनी लेकर के आई है.
ऐप में मिलेगा AI नोट फीचर
कंपनी ने ऐप में AI पावर्ड टूल को ऐप में फीचर के तौर पर पेश किया है. यह फीचर आपको नोट्स तैयार करके देगा. बस आपको ऐप का इस्तेमाल करते हुए इस फीचर को इनेबल करना है. इसके बाद आपको पूरी मीटिंग के नोट्स मिल जाएंगे. अब इस फीचर के पेश होने के बाद आपको पेन और पेपर लेकर नहीं बैठना पड़ेगा. प्रेजेंटेशन पर ज्यादा फोकस कर सकेंगे. आपके नोट्स साथ-साथ तैयार होते रहेंगे.
वेब वर्जन हुआ रिलीज
गूगल मीट का इस्तेमाल फोन और लैपटॉप दोनों पर ही किया जाता है. लेकिन कंपनी ने फिलहाल यह फीचर डेस्कटॉप वर्जन के लिए ही पेश किया है. यानी डेस्कटॉप यूजर्स फिलहाल के लिए इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. गूगल के मुताबिक, नया जेमिनी लैस फीचर 10 सितंबर या उससे पहले Gemini Enterprise, Gemini Education Premium और AI मीटिंग्स और मैसेजिंग ऐड-ऑन वाले सभी Workspace यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा.
कैसे कर पाएंगे इस फीचर का इस्तेमाल
इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए आपको इसका प्रोसेस समझना होगा. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डेस्कटॉप पर Meet. Google.Com पर जाना होगा. यहां आपको मीटिंग ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. अब यहां राइट कॉर्नर पर आपको एक आइकन दिखाई देगा Take notes for me. इस पर आपको क्लिक करना है. इतना करने के बाद ही आपके मीटिंग के नोट्स बन जाएंगे. आप इन्हें बाद में एडिट भी कर सकते हैं. आप मैनुअली ‘summary so far’ को रिफ्रेश भी कर सकते हैं. आप या मीटिंग का कोई और मेंबर जब चाहे नोट्स को स्टॉप को कर सकता है और स्टार्ट कर सकता है.
जिस भी व्यक्ति ने मीटिंग में इस फीचर को ऑन किया होगा उस व्यक्ति के पास नोट्स का मेल चला जाएगा. फीचर एक्टिव होने पर आपको टेंपरेरी नोटिस मिलता है- ‘Meet is taking notes and will produce a summary with action items and other meeting details’ इसके बाद आपके नोट्स बनकर सेव होने लगते हैं