Google I/O 2024
गूगल का सबसे बड़ा इवेंट Google I/O 2024 14 मई को आयोजित हुआ. इस इवेंट में लॉर्ज लैंग्वेज मॉडल यानी Gemini AI के बारे में जानकारी दी है. आपको बता दें कि कंपनी ने इस इवेंट में स्पैम कॉल्स से छुटकारा पाने की जानकारी दी है.
Here's a full recap of our news and updates from #GoogleIO — in under 10 minutes 🎉 pic.twitter.com/O2B8QPsNTg
— Google (@Google) May 15, 2024
Gemni Nano की दी जानकारी
इवेंट में कंपनी ने Gemini Nano की भी जानकारी देते हुए इसके फीचर्स का खुलासा कर दिया है. अपने एआई टूल को कंपनी और भी अधिक बेहतर बनाने में जुटी हुई है. इस क्रम में कंपनी ने इसका फायदा बताया है. Gemni Nano में कंपनी ने Accesibility Feature को जोड़ा है. इसकी मदद से टॉकबैक मिलने वाला है. यह नेत्रहीन यूजर्स के काफी काम में आने वाला है.
स्कैम कॉल्स का लगा पाएंगे पता
इसी के साथ कंपनी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए स्कैमर्स से छुटाकारा पाने का भी इलाज बताया है. कंपनी ने पोस्ट में लिखा कि थैंक्स टू जेमिनी. आपको बता दें कि इसमें एक ऐसा फीचर डेवलप किया गया है जो आपके एंड्रॉयड डिवाइस में कोई भी यदि स्पैम कॉल्स आती हैं, तो यह आपको इंफॉर्म कर देगा. आने वाले समय में इससे संबंधित कई अन्य जानकारियां भी सामने आने वाली हैं.
इतनी भाषा में उपलब्ध
इस इवेंट में Gemini AI टूल पर काम किया गया है. कंपनी ने इसके फीचर से संबंधित जानकारी दी है. इसी के साथ कंपनी ने टूल में 35 भाषाओं का एक्सेस दिया है. जो कि अब वर्कस्पेस लैब्स पर उपलब्ध है. जी हां यह वर्कप्लेस पर उपलब्ध है. जेमिनी एआई को जीमेल और गूगल मीट जैसे अपने वर्कस्पेस में लाने से यूजर्स को काफी सहूलियत मिलेगी और उनका समय भी बचेगा.
यह भी पढ़े: OpenAI ने GPT-4o वर्जन किया लॉन्च, है सबसे एडवांस AI टूल