OpenAI New AI Tool GPT 4o Launched:
ChatGPT का नाम सुनते ही हम सभी को AI मॉडल का ख्याल आता है. ऐसा ख्याल आना लाजमी भी है. क्योंकी यह एक एआई टूल ही है. लेकिन अब आप जल्द ही इस टूल को भूल जाने वाले हैं. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकी कंपनी ने अपने ही एआईटूल के कंपीटीशन में एक अन्य मॉडल को लॉन्च कर दिया है. जिसकी जानकारी आज हम आपको देने आए हैं.
GPT-4o हुआ लॉन्च
इस AI टूल को आप सभी GPT-4o के नाम से जान सकते हैं. इस छोटे से दिखाई दे रहे o का अर्थ ओमिनी Omni है. अब इस टूल में पहले वाले से क्या कुछ खास है यह जानना बेहद जरुरी हो जाता है. आपको बता दें कि कंपनी का कहना है कि इस टूल से आप बातचीत कर सकते हैं. एक कंप्यूटर और इंसान के बीच इंटट्रैक्शन बढ़ने वाला है. आप ऐसा समझ सकते हैं कि यह टूल आपसे सच मुच में बातचीत करने वाला है.
Introducing GPT-4o, our new model which can reason across text, audio, and video in real time.
— Greg Brockman (@gdb) May 13, 2024
It's extremely versatile, fun to play with, and is a step towards a much more natural form of human-computer interaction (and even human-computer-computer interaction): pic.twitter.com/VLG7TJ1JQx
इन यूजर्स के लिए होगा मुफ्त
आपको बता दें कि यह टूल GPT यूजर्स के लिए मुफ्त होने वाला है. इसमें यूजर्स को कई फीचर्स मिलने वाले हैं. GPT-4o की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये इंसानों की तरह बातचीत कर सकता है. साथ ही कंपनी ने इसका डेमो भी दिखाया है कि इंसान और मशीनों के बीच ये किस तरह से इंटरेक्शन करेगा.
मल्टीमॉडल होगा यह टूल
यह टूल कई तरह से काम आने वाला है. इसमें यूजर्स वॉयस, टेक्सट और इमेज कमांड दे पाएंगे. हालांकि इसे इस तरह से डेवलप किया गया है कि यह खुद ही कॉन्टेंट जनरेट करने की भी क्षमता रखता है. आपको सिर्फ टेक्स्ट लिखना होगा बाकी काम यह टूल खुद करने वाला है.
यह भी पढ़े: एंड्रॉयड के बाद अब आईफोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप ले आया खास फीचर