GATE 2025 : एग्जाम पैटर्न से लेकर के सभी जानकारी जानें

    इस साल GATE 2025 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की द्वारा किया जा रहा है. एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 24 अगस्त, 2024 से शुरू होने वाला है.

    GATE 2025 : एग्जाम पैटर्न से लेकर के सभी जानकारी जानें
    GATE 2025 | Internet

    नई दिल्ली : इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट (GATE 2025) एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है जो इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, आर्किटेक्चर, साइंस, कॉमर्स, कला और ह्यूमैनिटीज में विभिन्न यूजी-स्तर के विषयों में उम्मीदवारों का मूल्यांकन करती है.

    इस साल GATE 2025 का आयोजन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रुड़की द्वारा किया जा रहा है. परीक्षा के लिए पंजीकरण 24 अगस्त, 2024 से शुरू होने वाले हैं. जो उम्मीदवार GATE 2025 में शामिल होना चाहते हैं, वे IIT GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जा सकते हैं. GATE 2025 परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी, 2024 को आयोजित की जाएगी.

    जानें क्या है एग्जाम पैटर्न?

    गेट 2025 अंग्रेजी में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित किया जाएगा. परीक्षा की कुल समय अवधि 3 घंटे होगी. इसमें सामान्य योग्यता अनुभाग और उम्मीदवार के चयनित विषय अनुभाग होंगे. उम्मीदवारों को किस प्रकार के प्रश्नों का प्रयास करना होगा, इसके बारे में आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि इसमें ए) बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) बी) बहुविकल्पीय प्रश्न (एमएसक्यू) और/या सी) संख्यात्मक उत्तर प्रकार (एनएटी) प्रश्न होंगे.

    आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, GATE 2025 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिसमें फुल पेपर और सेक्शनल पेपर शामिल होंगे. उम्मीदवारों के पास अनुमत दो-पेपर संयोजनों में से एक या दो टेस्ट पेपर के लिए उपस्थित होने का विकल्प होगा.

    नेगेटिव मार्किंग

    अंकन योजना के अनुसार, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक या 2 अंक का होता है. MCQ में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, नेगेटिव मार्किंग होगी 1-अंक वाले MCQ के लिए, गलत आंसर के लिए 1/3 अंक काटा जाएगा. 2-अंक वाले MCQ के लिए, गलत आंसर के लिए 2/3 अंक काटा जाएगा.

    MSQ या NAT प्रश्नों में गलत आंसर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है. आधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया है कि MSQ में कोई आंशिक अंकन भी नहीं है.

    GATE 2025 स्कोर के साथ अवसर:

    गेट 2025 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी, संभावित वित्तीय सहायता के साथ, इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी/विज्ञान/वास्तुकला/मानविकी में मास्टर कार्यक्रमों और प्रत्यक्ष डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं तथा शिक्षा मंत्रालय और अन्य सरकारी एजेंसियों द्वारा समर्थित संस्थानों में इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी/साइंस/कॉमर्स/ह्यूमैनिटीज  की प्रासंगिक शाखाओं में डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं. पाठ्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.

    यह भी पढ़े : SC/ST में क्रीमीलेयर की पहचान के SC के फैसले का हो रहा विरोध, कांग्रेस आज खरगे के आवास पर बनाएगी रणनीति

    भारत