Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन आज, जानिए पूजा मुहू्र्त और विधि

    Ganesh Chaturthi 2024: गणपति स्थापने का बाद का आज दूसरा दिन. दूसरे दिन पर बप्पा की पूजा का संध्या और सुबह के शुभ मुहूर्त की जानकारी हम आज आपको देने आए हैं. चलिए जानते हैं.

    Ganesh Chaturthi 2024:  गणेश चतुर्थी का दूसरा दिन आज, जानिए पूजा मुहू्र्त और विधि
    Ganesh Chaturthi 2024- फोटोः सोशल मीडिया

    Ganesh Chaturthi 2024: 7 सितंबर 2024 कल का दिन गणपति स्थापना में खुशियों के साथ बीता. चारों और बप्पा के आगमन की धूम देकने को मिली. आज गणपेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024) का दूसरा दिन है. 7 सितबंर से प्रारंभ हुआ यह उत्सव 10 दिनों तक चलने वाला है. 11 वें दिन यानी 17 सितंबर को बप्पा का विसर्जन होगा. ऐसे में दूसरे दिन का शुभ मुहूर्त और किन उपायों से आप बप्पा की कृपा के पात्र बन सकते हैं. आइए जानते हैं.

    Second Day Ganesh Chaturthi Puja Muhurat and vidhi

    गणेश चतुर्थी के दूसरे दिन के शुभ मुहूर्त की अगर बात की जाए तो हिंदू पंचांग के अनुसारक दूसरा दिन प्रातः काल 05:15 से शुरू होकर 06 बकर 25 मिनट तक का होगा. संध्या मुहूर्त की अगर बात की जाए तो शाम 6 बजकर 47 मिनट से 7 बजकर 57 मिनट पर होने वाला है. अभिजीत मुहूर्त की अगर बात की जाए तो अभिजीत मुहूर्त 12 बजकर 11 मिनट से शुरू होते हुए 1 बजकर 1 मिनटक तक होगा.

    इन उपायों  से कीजिए बप्पा को प्रसन्न

    अगर आप बप्पा को प्रसन्न करके उनकी कृपा पाना चाहते हैं तो बता दें कि दूसरे दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि कार्यक्रम कर 21 गुड़ की गोलियां पहले आप बना लें. अब इन गोलियों को अपने घर के पास किसी भी मंदिर में इन्हें चढ़ा दें. मान्यता है कि ऐसा करने से बप्पा अपने भक्तों से बहुत जल्द ही प्रसन्न होते हैं.

    दूसरे दिन कर सकते हैं अभिषेक

    यदि किसी कारण आप पहले दिन बप्पा का अभिषेक नहीं कर पाएं तो आप  दूसरे दिन बप्पा का अभिषेक कर सकते हैं. कहा जाता है कि यदि आप बप्पा का अभिषेक करते हैं तो आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी. साथ ही साथ पूजा में लड्डू का भोग भी आवश्य लगाएं.

    डिस्क्लेमर:  यहां प्राप्त जानकारी केवल और केवल धार्मिक और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. Bharat 24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

    यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व आज, जानें गणपति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

    भारत