Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व आज, जानें गणपति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त

    इस बार गणपति स्थापना पर सुमुख नाम का शुभ योग बन रहा है. सुमुख गणेशजी का नाम भी है. इसके साथ पारिजात, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि इस चतुर्महा योग में गणपति स्थापना का शुभ फल और अधिक बढ़ जाएगा.

    Ganesh Chaturthi 2024 Festival of Ganesh Chaturthi today know the auspicious time for Ganpati installation and worship
    Ganesh Chaturthi 2024: गणेश चतुर्थी का पर्व आज, जानें गणपति स्थापना और पूजा का शुभ मुहूर्त/Photo- Internet

    नई दिल्ली: आज (शनिवार) गणेश चतुर्थी है. इस बार गणपति स्थापना पर सुमुख नाम का शुभ योग बन रहा है. सुमुख गणेशजी का नाम भी है. इसके साथ पारिजात, बुधादित्य और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं. ज्योतिषियों का मानना है कि इस चतुर्महा योग में गणपति स्थापना का शुभ फल और अधिक बढ़ जाएगा.

    आज गणपति स्थापना और पूजन के लिए 3 शुभ मुहूर्त रहेंगे. मूर्ति स्थापना सूर्यास्त के पहले करने का विधान है. गणेश पुराण के मुताबिक गणपति का जन्म चतुर्थी तिथि और चित्रा नक्षत्र में मध्याह्न काल में हुआ था. ये शुभ काल सुबह 11.20 से शुरू हो रहा है.

    गणेश जी की स्थापना और व्रत कब रखा जाएगा? 

    वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर की दोपहर को 3 बजकर 1 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन अगले दिन 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, इस वर्ष गणेश चतुर्थी का शुभारंभ आज यानी 7 सितंबर, दिन शनिवार से होगा. इसी दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना होगी और व्रत रखा जाएगा.

    गणेश चतुर्थी 2024 मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त

    ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त, सुबह 11 बजकर 15 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 43 मिनट तक रहेगा. इस प्रकार 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 31 मिनट तक रहेगा, इस दौरान भक्तजन गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर सकते हैं.

    अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति विसर्जन

    गणेश चतुर्थी का ये उत्सव 10 दिनों तक चलता है और अनंत चतुर्दशी के दिन गणेश जी की प्रतिमा के विसर्जन के साथ ही इस उत्सव का समापन हो जाता है. उत्सव के अंतिम दिन को गणेश विसर्जन के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन भक्तजन पूरे धूम धाम के साथ गणपति बप्पा को विदाई देते हैं और उनसे अगले साल फिर से आने की प्रार्थना करते हैं. इस साल गणेश विसर्जन 17 सितंबर 2024, दिन मंगलवार को किया जायेगा.

    गणपति की पूजा विधि

    गणपति की पूजा में एक साफ और शांत जगह पर आसन बिछाएं और गणेश जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. मूर्ति को गंगाजल से शुद्ध करें. उसके बाद रोली, चंदन और फूलों से गणेश जी को सजाएं. उनकी सूंड पर सिंदूर लगाएं और दूर्वा चढ़ाएं. फिर घी का दीपक और धूप जलाएं. गणेश जी को मोदक, फल का भोग लगाएं. पूजा के आखिर में गणेश जी की आरती और ॐ गण गणपतये नमः मंत्र का जाप कर गणेश जी से अपनी मनोकामनाएं मांगें.

    ये भी पढ़ें- MP: जबलपुर में ट्रेन हादसा, इंदौर से आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतरे

    भारत