Ganesh Chaturthi 2024: हर साल की तरह इस साल भी भाद्रपद माह में गणेश चतुर्थी धूम-धाम से मनाई जाएगी. गणेश चतुर्थी के दिन प्रथम पूज्य गणपति बप्पा का जन्म हुआ था. इस दिन से लेकर अनंत चतुर्दशी तक उत्सव बड़े ही धूम-धाम से मनाया जाता है. गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घर में ही गणपति जी को स्थापित करते हैं, और 10 दिनों तक उनकी पूजा अर्चना करते हैं.
10 दिनों तक भगवान को अर्पित कीजिए स्वादिष्ट भोग
अगर इस बार आप भी अपने घर में गणपति बप्पा को लाना चाहते हैं, तो बता दें कि 10 दिनों तक आपको भगवान को तरह-तरह के अलग-अलग भोग प्रसाद में अर्पित करने होंगे. भगवान गणपति को भोग में उनकी पसंद की चीजें अर्पित करने से आपके पूरे परिवार पर उनकी कृपा की बरसात जरूर होगी. आज हम आपको बताने आए हैं कि आखिर किन चीजों का भोग आपको लगाना चाहिए.
प्रसाद में लगाए इन चीजों का भोग
बता दें कि गणपति बप्पा को प्रसाद में अति प्रिय मोदक होते हैं. आप इसे अपने घर में ही चावल के आटे या फिर नारियल या गुड़ से बना कर तैयार कर सकते हैं. ऐसे तो कई तरह से मोदक का प्रसाद बनाया जाता है. लेकिन ऐसा माना जाता है कि गणपति बप्पा को नारियल और गुड़ का मोदक अतिप्रिय है.
मोदक के अलावा मोतीचूर के लड्डू का लगाए भोग
अगर आपको मोदक बनाना नहीं आता या फिर बाजार से भी आपको नहीं मिल पाया तो घबराने की कोई बात नहीं. आप प्रसाद में मोतीचूर के लड्डू या फिर बेसन के लड्डू का भी भोग अर्पित कर सकते हैं. शुद्ध देसी घी में बने बेसन या फिर मोतीचूर के लड्डू गणपति बप्पा और मूषकराज को अतिप्रिय होते हैं.
तीसरे दिन कीजिए तैयार
तीसरे दिन नारियल के चावलों का भोग भगवान को अर्पित कर सकते हैं. नारियल के दूध में चावल को अच्छे से पका लेने के बाद आप भोग को तैयार कर सकते हैं. इसमें आप गुड़ या फिर चीनी भी डाल सकते हैं. चने की दाल और गुड़ के साथ बनी पूरण पोली गणपति जी का प्रसाद है. कई जगह इसे खोआ के साथ भी बनाया जाता है. चौथे दिन आप भगवान के समक्ष इस भोग को अर्पित करें. निश्चित रूप से प्रभु आप पर प्रसन्न होंगे.श्रीखंड, केले का शीरा, रवा पोंगल, पयसम, शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं, छप्पन भोग बनाए. इन 10 दिनों में आप इन तरह तरह के प्रसाद को बना कर इनका भोग गणपति बप्पा को लगा सकते हैं.
यह भी पढ़े: Ganesh Chaturthi 2024: कब मनाई जाएगी गणेश चतुर्थी? जानें स्थापना, पूजा और विसर्जन का समय