PM Modi Cannada Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने चार दिवसीय विदेश दौरे के तहत आज साइप्रस से रवाना होकर कनाडा पहुंचेंगे. इस यात्रा का सबसे अहम पड़ाव कनाडा में आयोजित होने जा रहा G-7 शिखर सम्मेलन है, जहां पीएम मोदी वैश्विक नेताओं के साथ रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे.
G-7 समिट: ट्रंप, मेलोनी और अन्य वैश्विक नेताओं से होगी मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी को इस सम्मेलन में कनाडा के प्रधानमंत्री के आमंत्रण पर विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. सम्मेलन के दौरान उनकी मुलाकात अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई बड़े वैश्विक नेताओं से संभावित है. गौरतलब है कि यह मुलाकात उस समय हो रही है जब भारत हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम में हुए आतंकी हमले जैसे सुरक्षा संबंधी घटनाक्रमों से गुजरा है. ऐसे में यह बैठक वैश्विक मंच पर भारत की सुरक्षा नीतियों और कूटनीतिक सक्रियता को दर्शाने का अवसर होगी.
साइप्रस में हुआ भव्य स्वागत
प्रधानमंत्री के दौरे की शुरुआत साइप्रस से हुई, जहां उनका स्वागत विशेष गर्मजोशी के साथ किया गया. साइप्रस के राष्ट्रपति निकोस क्रिस्टोडुलाइड्स ने स्वयं एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया और रेड कार्पेट वेलकम दिया गया. पीएम मोदी, इंदिरा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी के बाद साइप्रस की यात्रा करने वाले तीसरे भारतीय प्रधानमंत्री हैं. होटल पहुंचते ही वहां बसे भारतीय समुदाय ने मोदी का जोरदार स्वागत किया और 'भारत माता की जय' के नारों से माहौल गूंज उठा.
"भारत और साइप्रस के रिश्ते में है गहराई"
साइप्रस प्रवास के दौरान पीएम मोदी ने सीईओ फोरम मीटिंग में भाग लिया और राष्ट्रपति निकोस के साथ द्विपक्षीय वार्ता भी की. बातचीत में व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग जैसे विषयों पर गहन चर्चा हुई. पीएम मोदी ने कहा, "भारत और साइप्रस का रिश्ता ऐतिहासिक है और इसमें आगे अपार संभावनाएं हैं. दोनों देश लोकतंत्र, पारदर्शिता और विकास में साझेदार हैं."
यह भी पढ़ें: पुणे की इंद्रायणी नदी पर बना पुल टूटा, 15-20 लोगों के बहने की आशंका.. 5 की मौत