Freedom 125 CNG की कीमत कम होने का है इंतजार? Bajaj जल्द किफायती दाम में करेगा इस वेरिएंट को लॉन्च

    बजाज कंपनी ने हालही में दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च करने के बाद ऑटो सेक्टर में बदलाव पेश किया था. आप सभी बाजार से Freedom 125 CNG बाइक की खरीदारी अब कर सकते हैं.

    Freedom 125 CNG की कीमत कम होने का है इंतजार? Bajaj जल्द किफायती दाम में करेगा इस वेरिएंट को लॉन्च
    Bajaj जल्द किफायती दाम में करेगा इस वेरिएंट को लॉन्च- फोटोः इंटरनेट

    Freedom 125 CNG : बजाज कंपनी ने हालही में दुनिया की पहली CNG बाइक को लॉन्च करने के बाद ऑटो सेक्टर में बदलाव पेश किया था. आप सभी बाजार से Freedom 125 CNG बाइक की खरीदारी अब कर सकते हैं. इस समय इसकी शुरुआती कीमत 95 हजार रुपये एक्स शो रूम है. लेकिन अभी भी कुछ लोगों की जेब इस बाइक को खरीदने की इजाजत नहीं देती है. कुछ लोगों के लिए अभी भी यह बाइक महंगी ही है. ऐसे में अगर आप भी CNG बाइक को खरीदना चाहते हैं तो आपको घबराने की जरुरत नहीं. बजाज कंपनी आपके लिए भी सस्ती CNG बाइक लाने की तैयारी में जुट चुकी है.

    नए बदलाव और नई पेशकश

    कंपनी Freedom 125 CNG में कुछ बदलाव करने जा रही है. जिसके तहत इसकी कीमत भी कम होने की उम्मीद जताई जा रही है. हालांकि कितना फिलहाल इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह जरुर कहा जा सकता है कि अब किफायती दामों में भी CNG बाइक की खरीदारी की जा सकती है. कंपनी की ओर से आधिकारीक घोषणा करना भी बाकी है.

    यह हो सकते हैं बदलाव

    इस समय मार्केट में मौजूद CNG बाइक में कंपनी ने LED हेडलाइट को पेश किया है. जबकी CNG मॉडल वेरिएंट में कंपनी हैलोजन हेडलाइट पेश कर सकती है. इन्हीं सब तरीकों के साथ कंपनी बदलाव करते हुए इसकी  कीमत में कटौती कर सकती है. लेकिन अगर आप प्रीमियम फीचर्स को चाहते हैं तो मार्केट में मौजूदा मॉडल की खरीदारी आप कर सकते हैं.

    इंजन भी बदल देगी कंपनी ?

    अगर सस्सता वेरिएंट लाया जा रहा है तो यह सवाल आना लाजमी है कि क्या कंपनी इंजन भी बदल देगी? तो दें कि मौजूदा बाइक 125cc पावर के साथ मार्केट में पेश की गई है. इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है. अब सवाल अगर कीमत का है तो इसे 100cc इंजन में पेश किया जा सकता है.  यह सब दाम कम रखने की कावयद के तौर पर देखा जा सकता है. अब देखना होगा कि बजाज की किफायती सीएनजी बाइक कैसे स्पेसिफिकेशंस और फीचर्स के साथ आती है.

    यह भी पढ़े: Citroen Basalt कार लॉन्च, 8 लाख की कीमत में मिल रहे 6 एयरबैग्स और थाई सपोर्ट फीचर

    भारत