Citroen Basalt कार लॉन्च, 8 लाख की कीमत में मिल रहे 6 एयरबैग्स और थाई सपोर्ट फीचर

    अकसर कारों में फ्रंट सीट्स को काफी कमफर्टेबल और एडजस्टेबल बनाया जाता है. यहां तक की फ्रंट सीट्स को एडजस्ट करने का मौका भी मिल जाता है. लेकिन लग्जरी कारों में ऐसा नहीं होता है

    Citroen Basalt का लॉन्च, 8 लाख की कीमत में मिल रहे 6 एयरबैग्स और थाई सपोर्ट फीचर
    Citroen Basalt का लॉन्च- फोटोः सोशल मीडिया

    नई दिल्लीः अकसर कारों में फ्रंट सीट्स को काफी कमफर्टेबल और एडजस्टेबल बनाया जाता है. यहां तक की फ्रंट सीट्स को एडजस्ट करने का मौका भी मिल जाता है. लेकिन लग्जरी कारों में ऐसा नहीं होता है. लग्जरी कार में पीछे की सीट्स भी काफी आरामदायक और एडजस्टेबल होती हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी कार की जानकारी लेकर के आए हैं जो कम कीमत में आपको लग्जरी फील देने वाली है. आइए जानते हैं कितनी होगी कीमत?

    Citroen Basalt में है यह खास फीचर

    बात की जाए अगर इस खास फीचर की तो बता दें कि कंपनी ने इसकार को 7.99 लाख रुपये की कीमत में पेश किया है. यानी इस कीमत  आपको रियर में थाई सपोर्ट दिया जा रहा है. हालांकि शायद ही कम कीमत वाली कार में यह फीचर दिया जाता हो.

    लॉन्ग जर्नी होगी सुखद

    कई बार लंबे सफर करते समय में सीट कमफर्टेबल ना होने के कारण पैरों में दर्द की शिकायत सामने आती है. सबसे अधिक तकलीफ उन्हें होती है जिन्हें पहले से ही शरीर में किसी तरह की प्रॉब्लम होती है. ऐसे में यह फीचर उस समय काफी काम आता है. आप इस कार की रियर सीट में बैठने के बाद सीट को थाई लेवल पर एडजस्ट कर पाएंगे. जिससे आपको थकान नहीं महसूस होगी. इससे आपको एक कमफर्ट फील भी मिलने वाला है.

    Citroen Basalt में मिलते हैं यह खास फीचर्स

    इस कार में मिलने वाले खास फीचर्स की अगर बात की जाए तो आपको स्मार्टफोन कनेक्टिवीटी ऑप्शन और रियर सीट में चाइल्ड एंकरेज मिलेगी. साथ ही पुश बटन, स्टार्ड और डिजिटल डिस्प्ले मिलने वाला है. इस कीमत में कार में स्टील व्हील और अलॉय दोनों का ऑप्शन होगा. वहीं LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और रियर में ब्लैक बंपर का ऑप्शन दिया जा रहा है.  इसमें एलईडी लाइट, डीआरएल और फॉग लैंप दिए गए हैं.  बेल्ट अलर्ट रिमाइंडर सिस्टम, 10.25 इंच का इफोटेनमेंट स्क्रीन कार में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स मिलेंगे.

    यह भी पढे़ं: इस 15 अगस्त Thar Roxx होगी लॉन्च, फैमिली के लिए यह एडिशन होगा शानदार

    भारत