निज्जर हत्याकांड में कोई सबूत नहीं मिला, Canada में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर MEA ने कहा

    निज्जर हत्याकांड (Nijjar Murder Case) में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी हुई. इस पर जांच करने के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से बयान जारी किया गया कि इससे जुड़ा कोई सबूत नहीं मिला.

    निज्जर हत्याकांड में कोई सबूत नहीं मिला, Canada में 3 भारतीयों की गिरफ्तारी पर MEA ने कहा

    Nijjar Murder Case

    नई दिल्ली:
    विदेश मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि निज्जर हत्याकांड (Nijjar Murder Case) मामले में कथित रूप से शामिल तीन भारतीयों की गिरफ्तारी पर कोई विशेष सबूत या उससे जुड़ी जानकारी प्रदान नहीं की है और कोई औपचारिक संचार भी प्रदान नहीं किया गया है. 

    निज्जर हत्याकांड (Nijjar Murder Case) में कनाडा में गिरफ्तार तीन भारतीयों पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, "इस मामले में हमें कोई विशेष या प्रासंगिक सबूत या जानकारी नहीं दी गई है. कनाडा ने हमें गिरफ्तारी के बारे में सूचित किया है. लेकिन हमें कोई औपचारिक संचार नहीं मिला है" .

    हिंसा की वकालत करने वाले को कनाडा में राजनीतिक स्थान 

    विदेश मंत्रायल के प्रवक्ता ने आगे कहा, "इसलिए, इस दृष्टिकोण को समझें कि जब लोग एक्स या वाई कहते हैं तो  इसमें राजनीतिक हित काम कर रहे हैं. हम लंबे समय से कहते आए हैं कि अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वालों को कनाडा में राजनीतिक स्थान दिया गया है." 

    यह भी पढ़ें- नवनीत राणा के विवादित बयान पर शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे बोले, उनकी और औवेसी की भाषा एक जैसी

    अपराधों से जुड़े लोगों को प्रवेश और रहने की अनुमित 

    प्रवक्ता ने दावा करते हुए बताया कि, "हमारे राजनयिकों को दण्ड से मुक्ति की धमकी दी गई है और उनके कर्तव्यों के पालन में बाधा उत्पन्न की गई है. हमने कनाडाई अधिकारियों को यह भी बताया है कि भारत में लिंक वाले संगठित अपराधों से जुड़े लोगों को प्रवेश और रहने की अनुमति दी गई है. कई प्रत्यर्पण अनुरोध उनके पास वेटिंग हैं. हम इन सभी मामलों पर कनाडाई पक्ष के साथ राजनयिक स्तर पर चर्चा कर रहे हैं."

    विभिन्न देशों के अलग-अलग मानदंड 

    यह पूछे जाने पर कि क्या भारत ने निज्जर हत्या मामले में गिरफ्तार तीन भारतीयों को राजनयिक पहुंच प्रदान की है, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इसके लिए कनाडाई पक्ष से कोई अनुरोध नहीं मिला है क्योंकि गिरफ्तार किए गए लोगों ने अभी तक राजनयिक पहुंच की मांग नहीं की है. उन्होंने कहा "विभिन्न देशों में, अलग-अलग मानदंड हैं. कुछ देशों में, यदि किसी निश्चित देश के व्यक्ति को पकड़ा जाता है, तो यह उस नागरिक पर निर्भर करता है कि वह अनुरोध करे कि कृपया मेरे दूतावास में कांसुलर पहुंच प्रदान करें और अनुमति मिलने के बाद वहां जाएं."

    यह भी पढ़ें- सैन्यकर्मियों से ऊपर है भारत के साथ हमारे रक्षा संबंध : मालदीव के विदेश मंत्री