फूड विभाग के टीम ने गोरखपुर की खोवा मंडी में मारे छापे, नकली पनीर और खोवा बेचने की शिकायत पर कार्रवाई

    शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए खोवा और पनीर के नमूने इकट्ठा कर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं.

    फूड विभाग के टीम ने गोरखपुर की खोवा मंडी में मारे छापे, नकली पनीर और खोवा बेचने की शिकायत पर कार्रवाई
    गोरखपुर खोवा मंडी में जांच टीम नमूने जुटाती हुई | Photo- Bharat 24

    गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) : पूर्वांचल की सबसे बड़ी खोवा मंडी गोलघर में बुधवार को अधिकारी ने छापेमारी कर पनीर और खोवे के नमूने लिए. विभाग मंडी में नकली खोवा बेचे जाने की जानकारी मिली थी. इस कार्रवाई से खोवा मंडी में हड़कंप मच गया था.

    सहायक आयुक्त खाद्य, सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर मुख्य सुरक्षा अधिकारी हितेंद्र मोहन त्रिपाठी के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई की गई है. विभाग को शिकायत मिल रही थी कि खोवा मंडी में नकली खोवा बेचा जा रहा है और ग्राहकों के साथ दुर्व्यवहार भी किया जा रहा है.

    यह भी पढे़ं : यह किसी का निजी नहीं, देश का पदक है, हम चाहते हैं कि CAS भारत के पक्ष में दे फैसला : WFI चीफ संजय सिंह

    शिकायत को गंभीरता से लेते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने आज बड़ी कार्रवाई करते हुए खोवा और पनीर के नमूने इकट्ठा कर लैब में जांच के लिए भेज दिए हैं. इस कार्रवाई से खोवा मंडी में हड़कंप मच गया.

    गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिए चला चेकिंग अभियान

    15 अगस्त और श्रवण मेला को देखते हुए बुधवार को गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के लिहाज से सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक दशरथ प्रसाद ने किया, जिसमें रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) पोस्ट गोरखपुर के प्रभारी निरीक्षक और राजकीय रेलवे पुलिस के प्रभारी निरीक्षक ने अपने-अपने स्टाफ के साथ हिस्सा लिया. इस दौरान बम डॉग स्क्वाड की टीम भी तैनात रही.

    यह भी पढे़ं : CAS का फैसला आने तक विनेश फोगाट नहीं आएंगी भारत, 16 अगस्त को तय होगा सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं

    भारत