अब Flipkart 15 मिनट में आपके घर पहुंचाएगा सामान, 15 जुलाई से हो सकती है नई सर्विस की शुरुआत

    Flipkart 15 minutes delivery:  ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपनी सर्विस को बेहतर करने के लिए एक नई सुविधा अपने ग्राहक के लिए लेकर के आया है. इसे आप सभी Flipkart 15 Minutes के नाम से जान सकते हैं

    अब Flipkart 15 मिनट में आपके घर पहुंचाएगा सामान, 15 जुलाई से हो सकती है नई सर्विस की शुरुआत
    अब Flipkart 15 मिनट में आपके घर पहुंचाएगा सामान- फोटोः सोशल मीडिया

    Flipkart New Service: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपनी सर्विस को बेहतर करने के लिए एक नई सुविधा अपने ग्राहक के लिए लेकर के आया है. इसे आप सभी Flipkart 15 Minutes के नाम से जान सकते हैं. हालांकि इस सर्विस की अभी शुरुआत नहीं हुई है. लेकिन इसे कब तक शुरु किया जाएगा इसे लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. आइए विस्तार से जानते हैं.

    15 मिनट में डिलीवर होगा सामान

    इस सर्विस के तहत कंपनी 15 मिनट में सामान को डिलीवर करने का दावा कर रही है. वहीं सर्विस के शुरुआत  की अगर बात की जाए तो आगामी 15 जुलाई से इसकी सुविधा ग्राहकों तक पहुंचने की जानकारी सामने आई है.

    इतने प्रोडक्ट मिलेंगे

    कंपनी इस सुविधा को 10 हजार से भी अधिक प्रोडक्ट में जारी करने वाली है. यानी लिस्ट में शामिल प्रोडक्ट्स को आप अपने घर पर महज 15 मिनट पर डिलीवर पा सकते हैं. उदहारण के तौर पर अगर बताया जाए तो लिस्ट में सब्जियां, डेयरी आइटम्स, किराने का सामान, इलेक्ट्रोनिक आईटम, हेल्थ संबंधी सामान को इस सर्विक के तहत ऑडर कर पाएंगे.

    पहले भी हो चुकी है इस सर्विस की शुरुआत

    इससे पहले भी कंपनी इस सर्विस की शुरुआत कर चुकी है. तब कंपनी ने 90 मिनट के समय का चयन किया था. लेकिन उस सुविधा को खासा रिसपॉन्स हासिल नहीं हुआ था. जिसके कारण कंपनी को उसे बंद करना पड़ा. लेकिन अब इस 15 मिनट डिलीवरी वाली सुविधा संभव है लोगों को काफी पसंद आए.

    इन शहरों में होगी शुरुआत

    जैसा की बताया कि सर्विस की शुरुआत जुलाई महीने से होने वाली है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बड़े शहरों में इसे धीरे-धीरे शुरु करने का कंपनी का प्लान है. इसे छोटे शहरों तक भी पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है. Flipkart का यह नया प्लेटफार्म ऑनलाइन शॉपिंग को एक नए मुकाम पर ले जाएगा और ग्राहकों को और भी बेहतर सेवा प्रदान करेगा.

    यह भी पढ़े: Instagram ने लॉन्च किया Close Friend On Live फीचर, जानें कैसे करें इस्तेमाल

    भारत