आज से बदल जाएंगे Fastag के नियम, न पालन करने पर ब्लैकलिस्ट हो जाएगा अकाउंट

    अगर आप फस्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि आज से देशभर में नए नियम लागू हो चुके हैं. ऐसे में Fastag का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह जानकारी काफी काम आने वाली है.

    आज से बदल जाएंगे Fastag के नियम, न पालन करने पर ब्लैकलिस्ट हो जाएगा अकाउंट
    New Rule for Fastag: न पालन करने पर ब्लैकलिस्ट हो जाएगा अकाउंट-Photo: Social Media

    नई दि्ल्लीः अगर आप फस्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि आज से देशभर में नए नियम लागू हो चुके हैं. ऐसे में Fastag का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए यह जानकारी काफी काम आने वाली है. अगर कोई पालन नहीं करेगा तो उसे ब्लैकलिस्ट किया जा सकता है.

    बस करना होगा यह काम

    इस नए नियम के अनुसार यूजर्स को सिर्फ और सिर्फ अपनी KYC को अपडेटेड रखना होगा. 1 अगस्त से लागू होने वाले इस नियम के अनुसार 5 साल या फिर उससे भी पुराने फास्टैग अकाउंट्स को बदलना होगा. इसके लिए फास्टैग यूजर्स को अपने अकाउंट की इंश्योरेंस डेट की जांच करनी होगी और आवश्यकता पड़ने पर अथॉरिटी से फास्टैग कार्ड रिप्लेस करना होगा.  पुराने FASTag अकाउंट अमान्य हो जाएंगे.  नए नियम देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू होंगे.

    किन्हें करवानी होगी KYC

    अगर आपके फास्टैग अकाउंट को 3 साल से अधिक का समय हो गया है तो आपको KYC की जरुरत पड़ने वाली है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर 1 अगस्त से डेडलाइन के बीच KYC प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो फास्टैग अकाउंट को ब्लैक लिस्ट किया जा सकता है.

    सरल है KYC की प्रक्रिया

    बता दें कि KYC काफी सरल प्रक्रिया है. आपको अधिक कुछ नहीं करना होगा. केवल आपके पास कार के पेपर और गाड़ी के मालिक का ID कार्ड होना आवश्यक है. साथ ही अपडेटेशन के दौरान आपको अपने कार की आगे और पीछे दोनों ही तरफ से एक साफ फोटो को क्लिक करना होगा. साथ ही इन्हीं साफ फोटोज को अपलोड करना होगा. ध्यान रहे इस प्रक्रिया को 31 अक्टूबर 2024 से पहले ही कर लें.

    यह भी पढ़े: Yamaha लॉन्च करने जा रहा है बिना क्लच वाली बाइक, खास टेक्नोलॉजी से लैस, जानें कीमत

    भारत