Facebook, Instagram and X... सोशल मीडिया से होंगे मालामाल! जानें किस प्लेटफॉर्म पर होती है ज्यादा कमाई

    Meta Social Media Revenue: सोशल मीडिया का युग जहां हमारे रिश्तों और संवाद का जरिया बन गया है, वहीं यह अरबों डॉलर की बड़ी कमाई का साधन भी बन चुका है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म न केवल लोगों को जोड़ते हैं, बल्कि कंपनियों के लिए भारी आर्थिक मौके भी लेकर आते हैं.

    Facebook, Instagram and X social media Know how much money is earned on which platform
    प्रतिकात्मक तस्वीर/ FreePik

    Meta Social Media Revenue: सोशल मीडिया का युग जहां हमारे रिश्तों और संवाद का जरिया बन गया है, वहीं यह अरबों डॉलर की बड़ी कमाई का साधन भी बन चुका है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर जैसे प्लेटफॉर्म न केवल लोगों को जोड़ते हैं, बल्कि कंपनियों के लिए भारी आर्थिक मौके भी लेकर आते हैं.

    हाल ही में नेपाल में सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन और उसके बाद वहां के प्रधानमंत्री के इस्तीफे की घटना ने इस ताकत का एक नया पहलू सामने लाया है. आइए, जानते हैं कि आखिर सोशल मीडिया कंपनियां इतनी बड़ी कमाई कैसे करती हैं और कौन सा प्लेटफॉर्म सबसे ज्यादा लाभदायक है.

    फेसबुक: सोशल मीडिया की कमाई की गंगा

    फेसबुक, जिसे अब मेटा के नाम से जाना जाता है, दुनिया का सबसे बड़ा सोशल नेटवर्क है. 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक इसके तीन अरब से अधिक उपयोगकर्ता हैं. फेसबुक की कमाई का मुख्य आधार विज्ञापन है, जो इसकी कुल आय का लगभग 97% हिस्सा बनाता है. भारत इस प्लेटफॉर्म का सबसे बड़ा यूजर बेस है, जो मेटा की कमाई में भारी योगदान देता है. वर्ष 2023 में मेटा ने लगभग 117 बिलियन डॉलर की कमाई की, जिसमें मोबाइल विज्ञापन का हिस्सा सबसे बड़ा था.

    इंस्टाग्राम: मेटा का दूसरा सोने का खनिज

    इंस्टाग्राम भी मेटा के अंतर्गत आता है और इसका कमाई मॉडल फेसबुक से मिलता-जुलता है. लेकिन इंस्टाग्राम पर खासतौर से इंफ्लुएंसर मार्केटिंग और रील्स के जरिए विज्ञापन की पहुंच बढ़ी है. ब्रांड सीधे क्रिएटर्स को स्पॉन्सर करते हैं, जिससे विज्ञापन की वैल्यू बढ़ जाती है. रिपोर्ट बताती है कि इंस्टाग्राम मेटा की कुल कमाई में 30 से 35 प्रतिशत तक योगदान करता है. फैशन, ब्यूटी, ट्रैवल और टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट्स यहां सबसे ज्यादा विज्ञापन देते हैं.

    ट्विटर (X): कमाई में पिछड़ता प्लेटफॉर्म

    ट्विटर, जिसे अब X कहा जाता है, यूजर्स की संख्या के लिहाज से बड़ा है, लेकिन कमाई के मामले में फेसबुक और इंस्टाग्राम से काफी पीछे है. एलन मस्क के अधिग्रहण के बाद कंपनी ने विज्ञापन राजस्व का लगभग आधा हिस्सा खो दिया है. 2023 में इसकी अनुमानित कमाई करीब 3 बिलियन डॉलर रही. हालांकि, अब कंपनी सब्सक्रिप्शन मॉडल जैसे Twitter Blue या X Premium के जरिए अपनी कमाई बढ़ाने का प्रयास कर रही है, लेकिन विज्ञापन से होने वाली आमदनी अभी भी एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

    यह भी पढ़ें- यूपी में तैयार हुआ स्पेशल चुनावी नारा, बिहार में BJP को दिलाएगी जीत! जानें क्या है पूरा मामला