पलामू (झारखंड): केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शुक्रवार को कहा कि झारखंड में भाजपा सरकार के सत्ता में आने पर हर बांग्लादेशी को राज्य से बाहर निकाल दिया जाएगा. स्थानीय महिलाओं से शादी करने के बाद घुसपैठियों से पैदा हुए बच्चों को आदिवासी अधिकार नहीं दिए जाएंगे.
शनिवार को पलामू में एक उग्र संबोधन में, नड्डा ने राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम)-कांग्रेस गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराया और घोषणा की कि भाजपा अवैध प्रवासियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.
हर बांग्लादेशी को झारखंड से बाहर निकाल दिया जाएगा
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, "हर बांग्लादेशी को झारखंड से बाहर निकाल दिया जाएगा और इसके साथ ही जिस तरह से वे आदिवासी बहनों से शादी करते हैं और अपनी आदिवासी जमीन पर अधिकार चाहते हैं, उनसे पैदा हुए बच्चों को कोई आदिवासी अधिकार नहीं दिया जाएगा."
नड्डा ने बेरोजगारी भत्ते, सरकारी नौकरियों और महिलाओं की उन्नति के लिए वित्तीय सहायता सहित प्रमुख वादों को पूरा नहीं करने के लिए सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस सरकार की भी आलोचना की.
पलामू, झारखंड की विश्रामपुर विधानसभा में 'विजय संकल्प सभा' को संबोधन। https://t.co/VOi5zNyU9Q
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 9, 2024
नड्डा ने झामुमो-कांग्रेस को धोखेबाज की सरकार बताया
उन्होंने झामुमो-कांग्रेस सरकार को धोखेबाज और झूठे और चोरों की सरकार बताया. उन्होंने कहा, "उन्होंने (जेएमएम-कांग्रेस) कहा था कि वे बेरोजगारी भत्ता देंगे, उन्होंने कहा था कि वे सरकारी नौकरियां देंगे, उन्होंने कहा था कि वे महिलाओं की प्रगति के लिए वित्तीय सहायता देंगे; क्या कुछ हुआ? यह एक धोखेबाज सरकार है; यह झूठों की सरकार है; यह चोरों का समर्थन करने वाली सरकार है."
81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.
झारखंड विधानसभा में कुल 2.6 करोड़ मतदाता हैं
कुल 2.6 करोड़ मतदाता भाग लेने के पात्र हैं, जिनमें 1.31 करोड़ पुरुष और 1.29 करोड़ महिला मतदाता, साथ ही 11.84 लाख पहली बार मतदाता और 66.84 लाख युवा मतदाता शामिल हैं.
2020 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने 30 सीटें, बीजेपी ने 25 सीटें और कांग्रेस ने 16 सीटें जीतीं. 2014 में बीजेपी ने 37 सीटें, जेएमएम ने 19 सीटें और कांग्रेस ने सिर्फ 6 सीटें जीती थीं.
ये भी पढ़ें- भारत चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए नहीं जाएगा पाकिस्तान, PCB नें BCCI से लिखित में मांगा आपति का कारण