न समा देखा न जगह, बस पकड़ ली फ्रांस के राष्ट्रपति की उंगली; एर्दोगन की इस हरकत से परेशान हो गए मैक्रों

    Erdogan grabs Macron's finger: अल्बानिया, EPC समिट 2025: 47 देशों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भले ही क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा रहा हो, लेकिन इस मंच पर कुछ ऐसे क्षण भी देखने को मिले जिन्होंने इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच लिया.

    Erdogan grabs Macron's finger mid talk see this viral video
    Image Source: Social Media

    Erdogan grabs Macron's finger: अल्बानिया, EPC समिट 2025: 47 देशों के शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में आयोजित यूरोपीय राजनीतिक समुदाय (EPC) शिखर सम्मेलन का उद्देश्य भले ही क्षेत्रीय स्थिरता और सुरक्षा रहा हो, लेकिन इस मंच पर कुछ ऐसे क्षण भी देखने को मिले जिन्होंने इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच लिया. सबसे ज्यादा चर्चा में रहा तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप एर्दोगन और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुआ एक अजीबो-गरीब शिष्टाचार दृश्य, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

    13 सेकंड की असहज मुस्कान: जब एर्दोगन ने मैक्रों की उंगली नहीं छोड़ी

    वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जब एर्दोगन और मैक्रों मिलते हैं, तो शुरुआत में यह मुलाकात सामान्य अभिवादन जैसी लगती है. एर्दोगन पहले मैक्रों का हाथ पकड़ते हैं और हल्के से थपथपाते हैं. लेकिन बात यहीं नहीं रुकती जब मैक्रों दूसरा हाथ बढ़ाते हैं, तभी एर्दोगन उनकी उंगली पकड़ लेते हैं और करीब 13 सेकंड तक उसे थामे रहते हैं.

    इस दौरान मैक्रों थोड़े असहज नजर आते हैं, लेकिन फिर भी बातचीत सामान्य रूप से जारी रखते हैं. एर्दोगन अपनी सीट पर बैठे-बैठे उनका हाथ थामे रहते हैं और अंत में उंगली छोड़ते हैं. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और इसे लेकर कई तरह की टिप्पणियां हो रही हैं.

    शक्ति प्रदर्शन या सहजता की सीमा से बाहर?

    राजनीतिक विश्लेषकों और सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस घटना को ‘मनोवैज्ञानिक दबाव की रणनीति’ के रूप में देखा है. कुछ लोगों ने कहा कि यह एक सूक्ष्म शक्ति प्रदर्शन था, जिसमें एर्दोगन ने मैक्रों को असहज करके संवाद में मनोवैज्ञानिक बढ़त लेने की कोशिश की. वहीं, तुर्की मीडिया ने अपने विश्लेषण में दावा किया कि यह प्रतिक्रिया दरअसल एर्दोगन की प्रतिक्रिया थी, क्योंकि मैक्रों ने अभिवादन करते हुए उनके कंधे पर हाथ रखा था. जो शायद उन्हें पसंद नहीं आया. रिपोर्ट के अनुसार, एर्दोगन ने मैक्रों की उंगली कसकर पकड़ कर उसी क्षण स्थिति को अपने पक्ष में मोड़ लिया.

    सम्मेलन के अन्य क्षण: जब अल्बानिया के PM ने झुककर किया स्वागत

    EPC सम्मेलन के दौरान एक और दृश्य भी काफी वायरल हुआ, जब अल्बानिया के प्रधानमंत्री एदी रामा ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का अभिवादन कुछ खास अंदाज़ में किया. रामा, मेलोनी के स्वागत में घुटनों पर झुक गए और हाथ जोड़कर उन्हें ‘नमस्ते’ कहा. इस भावपूर्ण क्षण को सोशल मीडिया पर खूब सराहा गया और लोगों ने रामा के विनम्र स्वभाव की तारीफ की.

    यह भी पढ़ें: कुछ बड़ा होने वाला है! भारत-पाकिस्तान सीजफायर का आज आखिरी दिन, कल फिर शुरू होगा हमला?