रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग : गलत जानकारी देने वाला यात्री युवक गिरफ्तार, धमकियों से 200 करोड़ का नुकसान

    विमान में सवार युवक ने बम की झूठी सूचना दी थी. युवक के खिलाफ एविएशन एक्ट 1992 के प्रावधानों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से थाने शिकायत दर्ज कराई गई है.

    रायपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग : गलत जानकारी देने वाला यात्री युवक गिरफ्तार, धमकियों से 200 करोड़ का नुकसान
    इंडिगो की एक फ्लाइट, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    नई दिल्ली/रायपुर : नागपुर से कोलकाता जा रहे विमान की बृहस्पतिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. विमान में यात्रा कर रहे युवक ने क्रू मेंबर को बुलाकर बम की जानकारी दी थी, जो कि अफवाह साबित हुई. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.  

    वहीं, अक्टूबर में अब तक कुल 90 से ज्यादा विमानों मे बम होने की धमकी मिली थी. ये सभी धमकियां गलत साबित हुई थीं और इन अफवाहों से 200 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था. 

    यह भी पढे़ं : बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को दोबारा मिली धमकी, संदिग्ध आरोपी ने 15 दिन में घर उड़ाने को कहा

    जांच में कुछ नहीं मिला, विमान को दोबारा किया गया रवाना

    रायपुर ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर ने कहा कि फ्लाइट की जांच में कुछ नहीं मिला था. विमान में सवार अनिमेष मंडल ने बम की झूठी सूचना दी थी. युवक के खिलाफ एविएशन एक्ट 1992 के प्रावधानों के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस की तरफ से थाने शिकायत दर्ज कराई गई है.

    एयरपोर्ट के डायरेक्टर एसडी शर्मा ने बताया कि एयरपोर्ट में तैनात CISF और पुलिस की टीम ने यात्रियों को फ्लाइट से उतारा. इसके बाद सामानों और यात्रियों की चेकिंग के बाद विमान फिर से कोलकाता के लिए रवाना कर दिया गया है.

    माना थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वो कोलकाता के लिए फ्लाइट में सवार हुआ था.

    सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पर कड़ी की गई सुरक्षा, प्रभावित रहीं उड़ाने

    इस घटना की सूचना मिलने पर एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी और कई उड़ाने प्रभावित हुईं. यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया था. सभी यात्री सुरक्षित हैं.

    माना थाना पुलिस के मुताबिक आज सुबह करीब 9 बजे एयरपोर्ट के अफसरों को नागपुर-कोलकाता इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना दी, जिसके बाद फ्लाइट को डायवर्ट कर रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान में 150 से ज्यादा यात्री सवार थे, सभी सुरक्षित हैं. CISF और रायपुर पुलिस की टीम विमान की जांच कर रही है.

    यह भी पढे़ं : 'भारत के जवाहर'- कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका, खरगे ने पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

    भारत