बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को दोबारा मिली धमकी, संदिग्ध आरोपी ने 15 दिन में घर उड़ाने को कहा

    सांसद कार्यालय से जारी एक पत्र मुताबिक, धमकी देने वाले ने इस बार उनके अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी दी है. बताया जा रहा धमकी देने वाले ने अपने को सुपौल जिले के रहने की बात कही है.

    बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को दोबारा मिली धमकी, संदिग्ध आरोपी ने 15 दिन में घर उड़ाने को कहा
    मीडिया से बात करने के दौरान बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव | Photo- ANI

    नई दिल्ली/पूर्णिया : बिहार के पूर्णिया से संसद पप्पू यादव को दोबारा से धमकी मिली है. संदिग्ध धमकी देने वाले आरोपी ने 15 दिन में पप्पू यादव का घर उड़ाने की धमकी दी है. वहीं पुलिस ने इस तरह की किसी भी जानकारी न होने की बात कही है, जबकि सांसद के आवास यह जानकारी सामने आई  है. 

    हाल में धमकी मिलने पर पप्पू यादव ने पुलिस उन्हें जान से मारने की धमकी की शिकायत पुलिस के पास दर्ज कराई थी. 

    सांसद कार्यालय से जारी एक पत्र मुताबिक, "धमकी देने वाले ने इस बार उनके अर्जुन भवन को उड़ाने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेस विश्नोई के नाम पर धमकी देने वाले ने अपने को सुपौल जिले के रहने की बात कही है."

    वहीं पुलिस को इसकी भनक तक नहीं है. 

    सहायक खजांची थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी कोई भी जानकारी नहीं है.

    मीडिया में आ रहीं खबरों के मुताबिक धमकी देने वाले ने पत्र में लिखा है, "मेरा मित्र लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल से बार-बार तुमको फोन करता है, लेकिन तुम फोन नहीं उठाते हो. तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. तुम्हारे पूर्णिया आवास अर्जुन भवन को 15 दिनों में हम उड़ा देंगे. तुमको अगर हमसे संपर्क करना है तो चिट्ठी में मेरा नंबर लिखा है. उस पर संपर्क करो."

    पप्पू यादव को यह खत कुंदन कुमार ने भेजा है

    खबरों के मुताबिक, सांसद पप्पू यादव को यह खत कुंदन कुमार नाम के शख्स ने भेजा है.

    बता दें कि महाराष्ट्र में बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सांसद पप्पू यादव ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि लॉरेंस बिश्नोई दो टके का गुंडा है. इसके बाद पप्पू यादव ने दावा किया था कि उन्हें व्हाट्सऐप कॉल कर धमकी दी गई है. उसके फिर अभी यह धमकी सामने आई है. 

    यह भी पढे़ं : 'भारत के जवाहर'- कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका, खरगे ने पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू को दी श्रद्धांजलि

    भारत