Boat New Smartwatch Feature: भारतीय बाजार में Boat कंपनी ने अपनी एक ऐसी स्मार्टवॉच को लॉन्च करने वाली है. इसे आप सभी Tap And Pay के नाम से जान सकते हैं. जहां आपको इसे पहनने के बाद अपने स्मार्टफोन को जेब से निकालने की आवश्यकता नहीं पड़ने वाली है. यानी आप वॉच से ही किसी व्यक्ति को पेमेंट कर पाएंगे.
फेस्ट में किया था ऐलान
आपको बता दें कि इस फीचर का ऐलान 2024 फिनटेक फेस्ट में कंपनी ने किया था. दरअसल इस सर्विस के लिए bOAt कंपनी ने मास्टरकार्ड के साथ साझेदारी की है. इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको कंपनी के ऐप का इस्तेमाल करना पड़ेगा.
एक बार में भेजे इतने रूपये
अब से में सवाल यह सामने आता है आखिर आप एक बारी में कितनी पेमंट सामने वाले व्यक्ति को भेज सकते हैं? इसका जवाब है कि आप सिर्फ और सिर्फ 5 हजार रुपये तक की पेमंट कर पाएंगे. इसके लिए आपको किसी पिन की जरुरत भी नहीं पड़ने वाली है. साथ ही इसकी सुरक्षा क्रिप्टोग्राम्स की होने वाली है.
सिर्फ बोट ही नहीं इस घड़ी में भी होगा पेश
Boat कंपनी अलावा यह फीचर Noise में मिल रहा है. Noise भी अपने स्मार्टवॉच में पेमेंट का फीचर लेकर आ रहा है. अपको बता दें कि ये दोनों ही ब्रांड्स भारतीय बजट वियरेबल मार्केट में काफी ज्यादा पॉपुलर हैं.
कैसे करेंगे इस्तेमाल?
इस नई साझेदारी के तहत, यूजर्स अपनी boAt स्मार्टवॉच को मास्टरकार्ड से लिंक कर सकेंगे और टैप-टू-पे फीचर को सेटअप कर सकेंगे. यह तकनीक यह सुनिश्चित करेगी कि यूजर के कार्ड की जानकारी पूरी तरह से सुरक्षित रहे. हर लेन-देन के लिए एक नया टोकन जेनरेट किया जाएगा, जिसे टर्मिनल पर भेजकर पेमेंट की पुष्टि की जाएगी.
आसान शब्दों में, यूजर्स को स्मार्टवॉच को पेमेंट टर्मिनल पर टैप करना होगा और बिना किसी वॉलेट या कार्ड पिन के फौरन पेमेंट हो जाएगा. हालांकि, एक बार में अधिकतम 5000 रुपये तक की पेमेंट की जा सकती है. यह तरीका पूरी तरह से सुरक्षित है और आपको लंबी कतारों में लगने या जटिल भुगतान प्रक्रियाओं से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी.
यह भी पढ़े: RBI ने लॉन्च किया UPI-ICD फीचर, बिना कार्ड के ATM में जमा होंगे पैसे, जानें कैसे करें इसका इस्तेमाल