एकता कपूर ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपने सफर और परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने पर रखी अपनी राय

    एकता कपूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर ब्रांड्स में से एक हैं. पिछले 3 दशक से उन्होंने टीवी, फिल्मों और डिजिटल वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है. कंटेंट को लेकर उनकी समझ कमाल की रही है और उन्होंने अपनी कहानियों से एंटरटेनमेंट की दुनिया को नया रूप दिया है.

    Ekta Kapoor shares her thoughts on her journey in entertainment industry
    Image Source: Social Media

    एकता कपूर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर ब्रांड्स में से एक हैं. पिछले 3 दशक से उन्होंने टीवी, फिल्मों और डिजिटल वर्ल्ड में अपनी अलग पहचान बनाई है. कंटेंट को लेकर उनकी समझ कमाल की रही है और उन्होंने अपनी कहानियों से एंटरटेनमेंट की दुनिया को नया रूप दिया है. हाल ही में उन्हें अपने करियर, कंपनी को मैनेज करने के तरीके और अपने परिवार की विरासत को आगे बढ़ाने को लेकर खुलकर बात करते देखा गया.

    हाल ही में एक समिट में शामिल हुईं एकता कपूर ने कहा, "ये सफर किसी रोलर कोस्टर राइड से कम नहीं रहा, आपको कभी पता नहीं होता कि अगला मोड़ क्या लाएगा. लेकिन जब तक ये सफर खत्म नहीं होता, उतार-चढ़ाव भी इस अनुभव का हिस्सा हैं.

    हमने अपने काम को हाइब्रिड बिज़नेस मॉडल के ज़रिए लगातार आगे बढ़ाया है, जहां अलग-अलग टीम्स अलग-अलग तरह का कंटेंट तैयार करती हैं. अगली बड़ी चीज़ क्या होगी, ये तो वक़्त आने पर ही पता चलेगा, हो सकता है वो कोई ऐसी चीज़ हो जो हमने सोची ही न हो, जैसे कोई माइक्रो-ड्रामा. हमें जो चीज़ आगे बढ़ाती है, वो ये सोच है कि जो भी हम बना रहे हैं, उसे अगले बड़े प्रोजेक्ट की तरह ही ट्रीट करें, क्योंकि क्या चीज़ दर्शकों के दिल को छू जाएगी, ये कोई नहीं जानता. विरासत सिर्फ खून के रिश्ते से नहीं जुड़ी होनी चाहिए. ये एक ऐसी राह है, जिसे काबिल लोग अपने दम पर कमाते हैं और आगे बढ़ाते हैं.

    मेरे लिए असली ताकत रही है ऐसे क्रिएटर्स के साथ साझेदारी करना जो मुझसे बेहतर हैं. मैंने खुद को कई बार ऐसे कमरों में पाया है जहां लोग मुझसे ज़्यादा अनुभव रखते थे, ज़्यादा समझदार थे और यही मेरे लिए सबसे कीमती रहा. इसी ने हमें मुश्किल दौर से निकलने में मदद की और मौकों को असली, अच्छे ग्रोथ में बदलने का रास्ता दिखाया.

    वर्क फ्रंट की बात करें तो एकता कपूर के पास इस वक्त दो बड़े फिल्म प्रोजेक्ट्स लाइन में हैं, जिसमें पहला है ‘VVAN’, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा और तमन्ना भाटिया नजर आएंगे और ये उनकी TVF के साथ पहली कोलैबोरेशन है. दूसरा प्रोजेक्ट है ‘भूत बंगला’, जिसमें एक बार फिर अक्षय कुमार और प्रियदर्शन की हिट जोड़ी साथ आ रही है. इतना ही नहीं, कंटेंट क्वीन ने अपने आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की वापसी का भी ऐलान कर दिया है, जिसे लेकर दुनियाभर के फैन्स में जबरदस्त एक्साइटमेंट है.

    ये भी पढ़ें: क्या 'Bhool Bhulaiyaa 4' पर काम कर रहे कार्तिक आर्यन? एक्टर ने दिया बड़ा हिंट