अब स्मार्ट हुआ भारतीय पासपोर्ट: ई-पासपोर्ट सेवा देशभर में शुरू, जानें कैसे करें आवेदन

    भारत में पासपोर्ट व्यवस्था अब और अधिक डिजिटल, सुरक्षित और हाई-टेक हो गई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत करते हुए इसे देश के लिए एक "नई डिजिटल उपलब्धि" बताया है.

    E passport services start know who can apply
    Image Source: Freepik

    भारत में पासपोर्ट व्यवस्था अब और अधिक डिजिटल, सुरक्षित और हाई-टेक हो गई है. विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने हाल ही में पासपोर्ट सेवा दिवस के मौके पर ई-पासपोर्ट सेवा की शुरुआत करते हुए इसे देश के लिए एक "नई डिजिटल उपलब्धि" बताया है. यह सेवा धीरे-धीरे पूरे भारत में लागू की जा रही है, जिससे यात्रियों का इंटरनेशनल ट्रैवल अनुभव पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो जाएगा.

    क्या है ई-पासपोर्ट और इसकी खासियत?

    ई-पासपोर्ट एक स्मार्ट पासपोर्ट है, जिसमें कॉन्टैक्टलेस सिक्योरिटी चिप लगी होती है. इस चिप में आपके बायोमैट्रिक और व्यक्तिगत डेटा इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज होता है, जिससे हवाई अड्डों पर इमिग्रेशन प्रक्रिया तेज़ और फुल-प्रूफ हो जाती है. साथ ही, फर्जीवाड़े और डुप्लिकेशन की संभावनाएं लगभग खत्म हो जाती हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार, ई-पासपोर्ट की वजह से पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया भी पहले की तुलना में तेज हो गई है — अब सिर्फ 5 से 7 दिनों में सत्यापन पूरा हो सकता है.

    फिलहाल किन शहरों में मिल रही है यह सुविधा?

    ई-पासपोर्ट सुविधा की शुरुआत कुछ चुनिंदा शहरों से हुई है. नागपुर, भुवनेश्वर, जम्मू, पणजी, शिमला, रायपुर, अमृतसर, जयपुर, चेन्नई, हैदराबाद, सूरत और रांची. विदेश मंत्रालय का कहना है कि बहुत जल्द यह सुविधा देशभर में लागू कर दी जाएगी और ई-पासपोर्ट ही स्टैंडर्ड पासपोर्ट के रूप में स्वीकार किया जाएगा.

    किन दस्तावेजों की होगी जरूरत?

    ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय कुछ जरूरी डॉक्युमेंट्स चाहिए होंगे. पहचान के लिए, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, बिजली/पानी/गैस बिल, जन्मतिथि प्रमाण के लिए, जन्म प्रमाणपत्र, मैट्रिक सर्टिफिकेट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस.

    ई-पासपोर्ट के लिए आवेदन कैसे करें?

    स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस:

    रजिस्ट्रेशन करें

    Passport Seva Online Portal पर जाएं और खुद को रजिस्टर करें. लॉगिन कर आवेदन भरे. पोर्टल में लॉगिन करें और “Apply for Fresh/Re-issue of Passport” ऑप्शन चुनें.

    फॉर्म भरें और सबमिट करें

    सभी जानकारियां ध्यान से भरें और फॉर्म सबमिट करें. अपॉइंटमेंट शेड्यूल करे “View Submitted Applications” सेक्शन में जाकर “Pay and Schedule Appointment” पर क्लिक करें. ऑनलाइन भुगतान जरूरी है. बायोमैट्रिक एनरोलमेंट. नजदीकी PSK (पासपोर्ट सेवा केंद्र) या POPSK (पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट केंद्र) में जाकर बायोमैट्रिक प्रोसेस पूरा करें.

    वेरिफिकेशन विकल्प

    यदि आपके इलाके में उपलब्ध है, तो मोबाइल पासपोर्ट वैन को भी वेरिफिकेशन के लिए अपने घर बुला सकते हैं. डॉक्युमेंट्स के साथ पहुंचे
    अपॉइंटमेंट की तारीख पर सभी ओरिजिनल डॉक्यूमेंट्स लेकर संबंधित केंद्र जाएं. ई-पासपोर्ट से क्या होंगे फायदे की बात करें तो फास्ट ट्रैक इमिग्रेशन, फर्जी पासपोर्ट पर रोक, बायोमैट्रिक डेटा से सुरक्षा में मजबूती, स्मार्ट इंटरनेशनल ट्रैवल एक्सपीरियंस, कम समय में वेरिफिकेशन

    यह भी पढ़ें: 'मन की बात' में पीएम मोदी का संदेश, इमरजेंसी के समय की आलोचना; कहा- अभिव्यक्ति की आज़ादी को कुचल दिया गया था