अब ड्रीम 11 नहीं होगा टीम इंडिया का टाइटल स्पॉन्सर, Asia Cup से पहले सामने आई बड़ी जानकारी

    एशिया कप 2025 से कुछ ही सप्ताह पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर पद से हटने का निर्णय लिया है.

    Dream 11 will not be title sponsor of team india agter gaming bill pased
    Image Source: Social Media

    एशिया कप 2025 से कुछ ही सप्ताह पहले भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. फैंटेसी स्पोर्ट्स प्लेटफॉर्म ड्रीम11 ने आधिकारिक तौर पर टीम इंडिया के टाइटल स्पॉन्सर पद से हटने का निर्णय लिया है. इसकी प्रमुख वजह देश में लागू हुआ नया कानून है, जिसने रियल मनी गेम्स जैसे कि फैंटेसी स्पोर्ट्स, पोकर और रमी  पर सख्त प्रतिबंध लगा दिया है.

    हाल ही में संसद द्वारा पास किए गए ऑनलाइन गेमिंग प्रमोशन और रेगुलेशन बिल 2025 के तहत अब देश में केवल ई-स्पोर्ट्स और सोशल गेमिंग को ही अनुमति है. वहीं, रियल मनी आधारित खेलों को पूरी तरह बैन कर दिया गया है. इस कानून का उल्लंघन करने पर तीन साल की जेल या एक करोड़ रुपये तक का जुर्माना हो सकता है.

    नया कानून और ड्रीम11 का बड़ा फैसला

    इस नियम के बाद ड्रीम11 के लिए अपने मौजूदा मॉडल पर काम करना संभव नहीं रहा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ड्रीम स्पोर्ट्स के सीईओ हर्ष जैन ने एक आंतरिक ज्ञापन में कहा है कि पेड कांटेस्ट को जारी रखने का अब “कोई वैध तरीका” नहीं बचा है. इसी के चलते कंपनी ने भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी से अपनी ब्रांडिंग हटाने का निर्णय लिया है, भले ही पहले से छपी जर्सियों पर उसका नाम हो.

    बीसीसीआई की स्थिति और आगे की योजना

    बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने साफ तौर पर कहा है कि बोर्ड केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानूनों का पूर्ण पालन करेगा. उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई गतिविधि कानूनी रूप से अनुमति प्राप्त नहीं है, तो बीसीसीआई उसका हिस्सा नहीं बनेगा. इसी सोच के चलते ड्रीम11 की स्पॉन्सरशिप को हटाया गया है. अब स्थिति यह बन गई है कि अगर अगले कुछ दिनों में नया टाइटल स्पॉन्सर नहीं मिला, तो भारतीय क्रिकेट टीम 9 सितंबर से UAE में शुरू होने वाले एशिया कप में बिना किसी टाइटल स्पॉन्सर के ही मैदान में उतर सकती है. हालांकि बीसीसीआई जल्द ही नई स्पॉन्सरशिप के लिए टेंडर जारी करने पर विचार कर रहा है.

    ड्रीम11 के लिए मुश्किल समय

    ड्रीम11 ने 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये की स्पॉन्सरशिप डील साइन की थी. कंपनी के लिए यह साझेदारी उसकी ब्रांडिंग और यूजर एंगेजमेंट का एक अहम हिस्सा थी. भारत में 28 करोड़ से ज्यादा यूजर्स और क्रिकेट से गहरा जुड़ाव होने के बावजूद अब कंपनी को अपने कोर बिज़नेस मॉडल में बड़ा बदलाव करना पड़ रहा है. ड्रीम11 अब अपने वैकल्पिक वेंचर्स जैसे कि FanCode, DreamSetGo, और Dream Game Studios पर ध्यान केंद्रित कर रहा है. साथ ही, एक ट्रांजिशन प्लान भी तैयार किया जा रहा है ताकि कंपनी इस बदलाव से बेहतर तरीके से निपट सके.

    यह भी पढ़ें: ODI वर्ल्डकप 2027 के 44 मैच साउथ अफ्रीका में होंगे, CSA ने किया 8 शहरों का ऐलान, देखें वेन्यू