Arvind Sharma Nomination
रोहतक: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारी में सभी राजनीतिक पार्टियां जुटी हुई हैं. 10 संसदीय सीटों वाले हरियाणा (Haryana) राज्य भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) के नेतृत्व में बीजेपी (BJP) ने अपनी चुनावी चाल बढ़ा दी है. हरियाणा के रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार डॉ अरविंद शर्मा (Arvind Sharma) ने नामांकन किया. उनके नामांकन रैली में देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सूबे के सीएम नायब सिंह सैनी मौजूद रहे.
बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन को लेकर सीएम सैनी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट किया कि, “आज रोहतक लोकसभा से हमारे प्रत्याशी डॉ अरविंद शर्मा जी ने अपना नामांकन दाखिल किया. जनता ने ठान लिया है इस बार रोहतक से अरविंद शर्मा जी की जीत का मार्जिन और बड़ा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को मजबूती देंगे.”
रोहतक लोकसभा सीट पर एक बार फिर मजबूती से कमल खिलने जा रहा है।
— Nayab Saini (मोदी का परिवार) (@NayabSainiBJP) May 3, 2024
देश के रक्षा मंत्री ठाकुर @rajnathsingh जी की गरिमामयी उपस्थिति में रोहतक लोकसभा से @BJP4Haryana के कद्दावर उम्मीदवार @drarvindksharma जी ने अपना नामांकन दाखिल किया।
रोहतक एक बार फिर से वंशवाद और परिवारवाद को नकार कर… pic.twitter.com/cSVxUD00p0
सैनी ने वंशवाद और परिवारवाद पर यह कहा
मुख्यमंत्री सैनी ने आगे कहा, “रोहतक लोकसभा सीट पर एक बार फिर मजबूती से कमल खिलने जा रहा है. देश के रक्षा मंत्री ठाकुर राजनाथ सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में रोहतक लोकसभा से बीजेपी हरियाणा के कद्दावर उम्मीदवार डॉ अरविंद शर्मा जी ने अपना नामांकन दाखिल किया. रोहतक एक बार फिर से वंशवाद और परिवारवाद को नकार कर मोदी जी के नेतृत्व में कमल खिलाने को तत्पर है. रोहतक अब सुशासन के साथ है, परिवारवादियों का गढ़ अब नहीं है रोहतक.”
25 मई को हरियाणा के सभी सीटों पर वोटिंग
गौरतलब है हरियाणा (Haryana) में सभी सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होगा, दरअसल छठे चरण का चुनाव जो कि 25 मई को होने वाला है. देशभर में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) का दौर चल रहा है. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल और दूसरे फेज की मतगणना 26 अप्रैल को पूरी हो गई है. इस बार कुल 7 चरणों में चुनाव संपन्न हो रहा है. आखिरी चरण की मतदान प्रक्रिया 1 जून है. वहीं सभी 543 संसदीय सीटों के नतीजे एक साथ 4 जून को सामने आएंगे.
यह भी पढ़ें- रायबरेली से राहुल गांधी को टिकट मिलने पर प्रमोद कृष्णम का कटाक्ष- पारिवारिक षड्यंत्र का शिकार हुई प्रियंका गांधी