नए साल में WhatsApp के रोमांचक फीचर— डबल-टैप रिएक्शन, सेल्फी स्टिकर समेत जानें क्या किया है अपडेट?

    GSMArena के अनुसार, 2024 में वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध कराए गए 30 बैकग्राउंड, फ़िल्टर और इफेक्ट अब स्टिल इमेज के लिए भी उपलब्ध होंगे. यह नया फीचर यूजर को चैट में भेजने से पहले अपनी तस्वीरों को क्रिएटिव टच के साथ बेहतर बनाएगा.

    नए साल में WhatsApp के रोमांचक फीचर— डबल-टैप रिएक्शन, सेल्फी स्टिकर समेत जानें क्या किया है अपडेट?
    एक मोबाइल पर सोशल मीडिया एप व्हाट्सएप यूजर | Photo- Social media

    वाशिंगटन (अमेरिका) : WhatsApp ने नए साल की शुरुआत कई रोमांचक अपडेट के साथ की है, जिसका मकसद यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. सबसे प्रत्याशित बदलावों में से एक डबल-टैप रिएक्शन की शुरुआत है, जो यूजर को केवल एक टैप से मैसेज का तुरंत जवाब देने की अनुमति देता है, जिससे प्रक्रिया में तेजी आती है और यह अधिक बेहतर बन जाता है, खासकर बार-बार इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए. GSMArena में इसकी जानकारी दी गई है.

    नए रिएक्शन फीचर के अलावा, WhatsApp ने कई अन्य बदलाव पेश किए हैं.

    यह भी पढ़ें : IIT खड़गपुर के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला कैंपस का टॉपर छात्र, क्यों संस्थान का ई-मेल हो रहा वायरल? 

    सबसे खास फीचर में कैमरा इफेक्ट

    सबसे खास फीचर में से एक कैमरा इफेक्ट को शामिल करना है.

    GSMArena के अनुसार, 2024 में वीडियो कॉल के लिए उपलब्ध कराए गए 30 बैकग्राउंड, फ़िल्टर और इफेक्ट अब स्टिल इमेज के लिए भी उपलब्ध होंगे. यह नया फीचर यूजर को चैट में भेजने से पहले अपनी तस्वीरों को क्रिएटिव टच के साथ बेहतर बनाएगा.

    WhatsApp ने पर्सनलाइज्ड स्टिकर बनाना और शेयर करना भी आसान बना दिया है. यूजर्स अब "स्टिकर बनाएं" विकल्प पर टैप करके सेल्फी को कस्टम स्टिकर में बदल सकते हैं.

    यह भी पढे़ं : 'वो उस तरह से चुनाव लड़ रहे, हम इस तरह से', ED को मुकदमा चलाने की अनुमति पर क्या बोले केजरीवाल?

    सुविधा अभी Android फिर iOS यूजर्स को मिलेगी

    एक बार सेलेक्ट करने के बाद, कैमरा फ़ंक्शन यूजर्स को मौके पर ही सेल्फी लेने देता है, जिसे फिर स्टिकर में बदल देता है. यह सुविधा वर्तमान में Android डिवाइस पर उपलब्ध है और जल्द ही iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी.

    इसके अतिरिक्त, यूजर्स अब पूरे स्टिकर पैक को सीधे WhatsApp के जरिए साझा कर सकते हैं, जिससे मित्रों और परिवार को निजी या पसंदीदा स्टिकर कलेक्शंस भेजना ज्यादा आसान हो जाता है.

    यह भी पढ़ें : 'यह कोई साधारण भवन नहीं', Indira Bhawan के उद्घाटन पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?

    भारत