IIT खड़गपुर के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला कैंपस का टॉपर छात्र, क्यों संस्थान का ई-मेल हो रहा वायरल?

    घटना की सूचना देने पर खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस कैंपस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

    IIT खड़गपुर के हॉस्टल में फंदे से लटका मिला कैंपस का टॉपर छात्र, क्यों संस्थान का ई-मेल हो रहा वायरल?
    आईआईटी खड़गपुर, प्रतीकात्मक तस्वीर | Photo- ANI

    कोलकाता/नई दिल्ली : आईआईटी खड़गपुर के बीटेक थर्ड ईयर का छात्र हॉस्टल में फंदे से लटका मिला है. रविवार को जब उसके माता-पिता छात्रावास में खाना लेकर पहुंचे तब उन्हें उसे फंदे से लटका देखा. इसकी जानकारी गार्ड को दी और फिर दरवाजा तोड़ा गया. लड़का अपने कैंपस का टॉपर था.

    घटना की सूचना देने पर खड़गपुर टाउन थाने की पुलिस कैंपस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.

    वहीं इससे पहले भी आईआईटी खड़गपुर सुसाइड की घटनाओं को लेकर चर्चा में रहा है. यह देश के टॉप 5वें स्थान का बीटेक कॉलेज हैं, जहां पढ़ना इंजीनियरिंग के छात्रों का सपना होता है.

    मृतक शॉन मलिक (21) इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तीसरे साल का छात्र था. वह पढ़ाई में काफी तेज था और कैंपस का टॉपर था. वह एस्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज में शामिल रहता था. आईआईटी की बंगाली ड्रामा सोसाइटी से भी जुड़ा था. उसके प्रोफेसर ने कुछ दिन पहले उसे प्राइज दिया था.

    यह भी पढे़ं : दिल्ली में कांग्रेस से ज्यादा मजबूत AAP, इसलिए उसके साथ खड़े, INDIA गठबंधन बरकरार रहेगा : अखिलेश यादव

    छात्रों को ई-मेल से मिली घटना की जानकारी

    IIT खड़गपुर ने बाकी छात्रों को ई-मेल भेजकर इस घटना की जानकारी दी. यह ई-मेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

    ई-मेल में लिखा है कि यह जरूरी है कि हम एक कम्युनिटी के तौर पर साथ रहें और इस मुश्किल समय में एक-दूसरे का सहारा बनें. अगर आप या ऐसा कोई जिसको आप जानते हैं कि वह किसी तरह के दुख या इमोशनल पेन से गुजर रहा है, तो प्लीज हमसे बात करने में और मदद मांगने में न झिझकें. आपकी मदद के लिए काउंसलिंग सेवाएं उपलब्ध हैं. हम आपको इन सेवाओं का फायदा उठाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. आपसे गुजारिश है कि आप अपने दोस्तों और क्लासमेंट्स का ख्याल रखें और उनकी बातों को सुनें.

    साथ ही जिन पर भी आपको भरोसा हो, उनसे अपनी फीलिंग्स साझा करें. हम साथ होते हैं तो ज्यादा ताकतवर होते हैं और एक-दूसरे की मदद से ही इन मुश्किल पलों से लड़कर निकल सकते हैं.

    यह भी पढे़ं : 'वो उस तरह से चुनाव लड़ रहे, हम इस तरह से', ED को मुकदमा चलाने की अनुमति पर क्या बोले केजरीवाल?

    एक रात पहले मां-बाप से बात हुई थी, कुछ पता नहीं चला

    मृतक छात्र के माता-पिता ने बताया कि एक रात पहले बेटे से बात हुई थी. रविवार सुबह वे शान से मिलने आए थे, लेकिन उसके कमरे का दरवाजा बंद था. बार-बार कॉल करने पर कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद कमरे में घुसने पर शॉन को फंदे से लटका पाया.

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने परिजनों से फोन पर बात कर घटना की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि इस दुख की घड़ी में वे उनके साथ हैं. किसी भी तरह मदद को तैयार हैं.

    देश के टॉप बीटेक कॉलेज में शामिल है आईआईटी खड़गपुर

    IIT खड़गपुर देश के टॉप बी-टेक कॉलेजों में शामिल है. 2024 में QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी की साउथर्न एशिया कैटेगरी में इसकों 5वां स्थान मिला था. इसमें पढ़ने के लिए इंजीनियरिंग के छात्रों का सपना होता है, लेकिन पिछले कुछ सालों में यहां कई मौतें हुई हैं. तब से यह काफी चर्चा में रहता है.

    इंदौर आईआईटी के बीटेक फर्स्ट ईयर के स्टूडेंट ने 3 जनवरी को हॉस्टल के कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था. पुलिस के मुताबिक मृतक रोहित पिता देवी सिंह केथवाथ (17) मूल रूप से तेलंगाना के नलगोंडा का रहने वाला था.

    यह भी पढ़ें : 'यह कोई साधारण भवन नहीं', Indira Bhawan के उद्घाटन पर क्या बोले कांग्रेस नेता राहुल गांधी?

    भारत