पूरी दुनिया के सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के किराना हिल्स के नीचे स्थित एटामिक सयंत्र और न्यूक्लियर बमों को लेकर रहस्य का माहौल है. माना जा रहा है कि या तो इसे नष्ट कर दिया गया है या इसको गंभीर नुकसान पहुंचा है. कुछ दावे हैं भारत ने इसे नुकसान पहुंचाया है.