16 या फिर 17 जुलाई कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी, जानें तीथि और पूजन विधि

    Dev Shayani Ekadashi 2024: विष्णु भगवान को समर्पित एकादशी के दिन का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है. इस बार जुलाई महीने में देवशयनी एकदाशी मनाई जाने वाली है.

    16 या फिर 17 जुलाई कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी, जानें तीथि और पूजन विधि
    16 या फिर 17 जुलाई कब मनाई जाएगी देवशयनी एकादशी- Photo: Social Media

    DevShayani Ekadashi 2024: विष्णु भगवान को समर्पित एकादशी के दिन का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है. इस बार जुलाई महीने में देवशयनी एकदाशी मनाई जाने वाली है. लेकिन 16 जुलाई या फिर 17 जुलाई इस पर संशय बना हुआ है. आज हम आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करने आए हैं, कि आखिर इस बार किस तारीख को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी.

    16 या फिर 17 जुलाई ?

    इस साल 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी मनाई जाएगी. ऐसी कई मान्यताएं है जिनमें हय कहा जाता है कि इस दिन भगवान विष्णु क्षीर सागर में योग निद्रा के लिए चले जाते हैं. फिर चार महीने के बाद देवप्रबोधनी एकदाशी के दिन ही जागते हैं. इसलिए इस दिन का काफी महत्व भी होता है. बता दें कि देवशयनी एकादशी को पद्मा एकादशी, हरिशयनी एकादशी के नाम से भी जाना जाता है.

    सभी पापों से मिल सकती है मुक्ति

    देवशयनी एकादशी पर यदि कोई साधक विष्णु भगवान की पूजा करता है या फिर इस दिन पर उपवास रखता है, तो उस साधक के सभी पापों से मिलती है. वहीं शुभ मुहूर्त की अगर बात की जाए तो एकादशी की शुरुआत 16 जुलाई 2024 मंगलवार के दिन रात को 8 बजकर 33 मिनट पर होगी. वहीं इसका समापन 17 जुलाई 2024 बुधवार के दिन रात 9 बजकर 2 मिनट पर होने वाली है.

    पूजा में कर सकते है इस मंत्र का उच्चारण

    आप इस दिन व्रत रखकर विष्णु भगवान की पूजा कर सकते हैं. इस दिन आप ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप कर सकते हैं. या फिर ऊँ नारायण विद्माहे. वासदेवाय धीमहि. तन्नो विष्णु प्रचोदयात् इस मंत्र का उच्चारण कर भगवान विष्णु को प्रसन्न कर सकते हैं.

    यह भी पढ़े: घरों में गीता और रामायण का होता है पाठ, लेकिन महाभारत का क्यों नहीं, जानें इसके पीछे का कारण

    भारत