नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है. पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट अब जारी कर दी गई है. जिन छात्रों ने डीयू के अंडर-ग्रेजुएट कोर्सेज के लिए आवेदन किया था, वे अब अपनी सीट की स्थिति और कॉलेज का नाम जानने के लिए लिस्ट को चेक कर सकते हैं. यह प्रक्रिया अब शुरू हो चुकी है, और छात्र अपनी पसंद के कॉलेज में एडमिशन लेने की प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकते हैं.
सीट अलॉटमेंट लिस्ट कैसे चेक करें?
यदि आप अपनी सीट अलॉटमेंट लिस्ट चेक करना चाहते हैं, तो यहां बताया गया है कि आपको क्या करना होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाएं.
लिंक पर क्लिक करें: होमपेज पर 'DU UG CSAS 2025 पहली अलॉटमेंट लिस्ट' का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
लिस्ट का अवलोकन करें: लिस्ट खुलने के बाद अपनी सीट अलॉटमेंट की जानकारी ध्यान से पढ़ें.
डाउनलोड और सेव करें: इसके बाद इस लिस्ट को डाउनलोड करके अपने पास रख लें.
हार्ड कॉपी बनवाएं: भविष्य के लिए इस लिस्ट की एक हार्ड कॉपी भी बनवा लें.
क्या है आगे का प्रोसेस?
सीट अलॉटमेंट की लिस्ट जारी होने के बाद छात्रों के लिए अगला कदम कुछ इस तरह होगा.
सीट स्वीकार करने की तिथि: छात्र 19 जुलाई से लेकर 21 जुलाई 2025 तक अपनी आवंटित सीट को स्वीकार कर सकते हैं.
कॉलेज द्वारा वैरिफिकेशन: कॉलेज 22 जुलाई 2025 तक छात्रों के ऑनलाइन आवेदन का वैरिफिकेशन करेंगे.
फीस भुगतान की आखिरी तारीख: छात्र 23 जुलाई 2025 तक अपनी फीस का ऑनलाइन भुगतान कर सकते हैं.
दूसरी लिस्ट कब जारी होगी?
अगर किसी छात्र को अपनी पसंदीदा सीट नहीं मिली है तो घबराने की जरूरत नहीं है. दूसरी सीट अलॉटमेंट लिस्ट 28 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे जारी की जाएगी. छात्रों को 30 जुलाई तक अपनी सीट स्वीकार करनी होगी, और कॉलेजों द्वारा 31 जुलाई तक आवेदन को वैरिफाई किया जाएगा. छात्र 1 अगस्त तक फीस का भुगतान कर सकते हैं.
डीयू के सबसे पॉपुलर कोर्सेस
दिल्ली विश्वविद्यालय में कुछ कोर्सेस ऐसे हैं, जिनके लिए सबसे ज्यादा आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें सबसे अधिक आवेदन बीकॉम (ऑनर्स) के लिए आए थे, जिनकी संख्या 19,90,966 थी. इसके बाद बीकॉम (15,26,403 आवेदन) और बीए (ऑनर्स) अंग्रेजी (12,23,388 आवेदन) का नंबर आता है. बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस और बीए (ऑनर्स) हिस्ट्री के लिए भी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं.
सबसे पॉपुलर कॉलेज
कॉलेजों की पसंद की बात करें तो श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (SRCC) छात्रों की पहली पसंद है. इसे 38,795 छात्रों ने प्राथमिकता दी है. इसके बाद हिंदू कॉलेज (31,901 छात्र), हंसराज कॉलेज (15,902 छात्र), सेंट स्टीफंस (12,413 छात्र) और मिरांडा हाउस (11,403 छात्र) का नंबर है.
ये भी पढ़ें: भारत 2027 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा... उत्तराखंड निवेश उत्सव में बोले अमित शाह