पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में गुरुवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया. न्यू सीलमपुर के जे ब्लॉक में रहने वाला 17 वर्षीय किशोर कुणाल चाकूबाजी का शिकार हो गया. दूध लेने निकला कुणाल वापस नहीं लौटा — उसकी जान बेरहमी से ले ली गई.
पुलिस को घटना की सूचना शाम 7:38 बजे मिली, जिसके तुरंत बाद वह घटनास्थल पर पहुंची और कुणाल को गंभीर हालत में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर्स उसे नहीं बचा सके. फिलहाल उसका शव पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है.
हत्या के पीछे 'लेडी डॉन' जिकरा का नाम?
इस मामले में एक बार फिर से चर्चाओं में आ गई है वह कुख्यात महिला जिसे इलाके में ‘लेडी डॉन’ कहा जाता है — जिकरा. मृतक के परिजनों का आरोप है कि इस हत्या के पीछे जिकरा और उसका भाई शामिल हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, जिकरा पहले भी लोगों को धमकाने और हमला करने की घटनाओं में लिप्त रही है. हाल ही में वह जेल से रिहा हुई थी और अब एक बार फिर उसके नाम पर सवाल उठ रहे हैं.
इलाके में उबाल, सड़क जाम और प्रदर्शन
घटना के बाद पूरे इलाके में गुस्से की लहर दौड़ गई. स्थानीय लोगों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया, रोड जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. ‘हिंदू पलायन को मजबूर’, ‘घर बिकाऊ है’ जैसे पोस्टर भी दीवारों पर चिपका दिए गए. पुलिस को स्थिति नियंत्रित करने के लिए भारी बल तैनात करना पड़ा.
#WATCH दिल्ली: सीलमपुर में स्थानीय लोगों ने 17 वर्षीय लड़के कुणाल की हत्या के विरोध में अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखते हुए सड़क को अवरुद्ध कर दिया। पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। pic.twitter.com/SIfaiNR3ar
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 18, 2025
परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
कुणाल की मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है. परिवार का आरोप है कि अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है. कुणाल की बहन करीना का कहना है कि उसका भाई दूध लेने गया था, लेकिन किसी ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाकर चाकू मार दिया. "लेडी डॉन तीन महीने पहले जेल से बाहर आई है. इलाके में दहशत फैलाने का काम कर रही है. अब वह हत्या जैसे संगीन अपराधों में भी लिप्त हो गई है," करीना ने बताया.
सोशल मीडिया पर भी सुर्खियों में रही है जिकरा
जिस महिला का नाम इस हत्या में सामने आया है, वह पहले भी अपनी सोशल मीडिया गतिविधियों की वजह से पुलिस की रडार पर आ चुकी है. इंस्टाग्राम पर ‘लेडी डॉन’ नाम से एक्टिव यह महिला पिस्टल के साथ फोटो पोस्ट कर चुकी है, जिसके चलते उस पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था.
पुलिस कर रही है जांच, अभी कोई गिरफ्तारी नहीं
फिलहाल पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और कई टीमों को जांच में लगाया गया है. क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है, और छापेमारी जारी है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे लोगों में नाराजगी है. परिजन और स्थानीय लोग एक ही मांग पर अड़े हैं – दोषियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.
ये भी पढ़ेंः आयरन डोम के बाद अब अमेरिका का गोल्डन डोम... लेजर वेपन से दुश्मनों का करेगा खात्मा; एलन मस्क के पास कमान