आखिर क्यों की 17 वर्षीय कुणाल की हत्या? पुलिस को बता दी जिकरा ने हत्या की वजह

    Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड ने सभी हैरत में डाल दिया है. जीकरा जिसे लेडी डॉन के नाम से भी पुकारा जाता है. आपसी रंजिश के चलते जीकरा ने 17 वर्षीय कुणाल को मौत के घाट उतार डाला. इस हत्याकांड के बाद से ही जिकरा का नाम सामने आ रहा था.

    आखिर क्यों की 17 वर्षीय कुणाल की हत्या? पुलिस को बता दी जिकरा ने हत्या की वजह
    File Image: Social Media

    Seelampur Murder Case: दिल्ली के सीलमपुर हत्याकांड ने सभी हैरत में डाल दिया है. जीकरा जिसे लेडी डॉन के नाम से भी पुकारा जाता है. आपसी रंजिश के चलते जीकरा ने 17 वर्षीय कुणाल को मौत के घाट उतार डाला. इस हत्याकांड के बाद से ही जिकरा का नाम सामने आ रहा था. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्शन लिया और उसे गिरफ्तार भी कर लिया. 

    दिल्ली पुलिस ने लेडी डॉन को गिरफ्तार कर उसे अदालत में पेश किया. जहां सुनवाई हुई, पुलिस ने अदालत से जिकरा की कस्टडी की मांग की. आपको बता दें कि अदालत ने पुलिस को जिकरा को दो दिन की कस्टडी में भेज दिया है. इस बीच जानकारी सामने आई कि आखिर 17 वर्षीय कुणाल को क्यों मौत के घाट उतारना चाहती थी लेडी डॉन? 

    किसने की कुणाल की हत्या? 

    अधिकारियों का कहना है कि कुणाल की हत्या जिकरा के चचेरे भाई साहिल और दिलशाद ने की है. दोनों ने मिलकर कुणाल की पीठ पर चाकू घोंपा. हालांकि इन दोनों की पुलिस को तलाश है. लेकिन पुलिस ने जिकरा से इस हत्याकांड को लेकर पूछताछ की है. 

    यह भी पढ़े: 15 मई से पहले लगवा लें ये डिवाइस नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई, दिल्ली सरकार ने जारी किया आदेश

    क्यों की गई कुणाल की हत्या? 

    जैसा की सामने आया कि आपसी रंजिश के चलते इस हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस के सामने जिकरा ने बताया कि पिछले नवंबर जिकरा के भाई साहिल पर लाला और शंभु नाम के दो लड़कों द्वारा हमला किया गया. यह दोनों और कोई नहीं कुणाल के दोस्त थे. वहीं जिस समय हमला हुआ उस दौरान मौके पर कुणाल भी मौजूद था. क्योंकि कुणाल नाबालिग था इसलिए FIR में उसका नाम दर्ज नहीं किया गया था. 

    बाउंसर का काम करती थी जिकरा 

    इस हमले के बाद से जिकरा और उसके भाई साहिल को लगने लगा कि यह हमला और किसी के कारण नहीं कुणाल के कारण हुआ है. इसी के कारण उन्होंने कुणाल से बदला लेने की ठान सी और उससे बदला लेना चाहते थे. वहीं अधिकारियों का कहना है कि जिकरा जेल में बंद एक गैंगस्टर हाशिम बाबा की पत्नी के लिए बाउंसर के रूप में काम करती थी. इस कारण से उसे सब लोग लेडी डॉन के नाम से भी पुकारा करते थे. 

    पुलिस ने की टीमे तैयार 

    इस हत्याकांड के बाद से ही दिल्लीपुलिस अलर्ट मोड पर है. फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया जा रहा है. इसके अलावा कई सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि न्यू सीलमपुर में गुरुवार शाम साढ़े सात बजे कुणाल अपने घर से निकला था. कुछ ही दूरी पर उसकी हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार ये हमला उस समय किया गया जब कुणाल अपने बीमार पिता के लिए चाय बनाने के लिए दूध लेने गया था.