Delhi School Bomb Threat: फिर आया एक ई-मेल, पुलिस ने परिजनों से की पैनिक न होने की अपील

    Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ई-मेल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर मेल मिला है, इस बार पुलिस कमिश्नर को मिला ई-मेल. वहीं इस मेल के मिलने के बाद से ही पुलिस जांच पड़ताल में ही जुटी हुई है.

    Delhi School Bomb Threat again to police commissioner news in hindi
    Delhi School Bomb Threat- Photo: Social Media

    Delhi School Bomb Threat

    दिल्ली के स्कूलों को बम से उड़ा देने वाली धमकी ( Delhi School Bomb Threat)  भरे मेल और मैसेज वाला मामला अभी थमा नहीं. एक बार फिर पुलिस कमिश्नर की ऑफिशियल मेल आईडी पर धमरी भरा मेल आया है. यह मामला बुधवार से शुरु हुआ था. जहां 100 भी अधिक स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है.

    फिर मिला धमकी भरा ई-मेल

    गुरुवार को दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. आपको बता दें कि यह धमकी नांगलोई स्थित रेलवे स्टेशन के पास वाले स्कूल को दी गई है. कहा जा रहा है कि इस बार यह मेल डिरेक्टली पुलिस कमिश्नर को भेजा गया है. मेल में लिखा गा कि नांगलोई रेलवे स्टेशन के पास वाले स्कूव मं बम फटेगा. इस मेल के बाद से ही पुलिस काफी सतर्क हुई. वहीं स्कूल की जांच पड़ताल करने पर भी पुलिस को कुछ नहीं मिला. जिसके बाद इस मेल को पुलिस ने फर्जी करार कर दिया है.

    इस आईडी से मिला धमकी भरा ई- मेल

    मिली जानकारी के अनुसार यह मेल पुलिस कमीश्नर की मेल आईडी पर 2 मई सुबह 10 बजे आया था. बताया जा रहा है कि सिराज नाम की आईडी से मेल मिला था. हालांकि जब इसकी जांच की गई तो पता चला कि यह मेल फर्जी है. इस कारण इसे फर्जी करार कर दिया गया है. हालांकि अभी भी दिल्ली पुलिस मेल भेजने वाले की तलाशी में जुटी हुई है.

    पुलिस ने की अपील

    इस धमकी भरे ई-मेल और कॉल मिलने के बाद से माहौल में काफी तनावपूर्ण स्थिति पैदा हो चुकी है. परिजनों को अपने बच्चों को स्कूल भेजना सही रहेगा या फिर नहीं इस बात की चिंता सता रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन की ओर से सतर्कता के साथ इस मामले की जांच की गई. जहां पुलिस ने परिजनों से टेंशन न लेने की अपील की है. पुलिस ने अब तक इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर स्कूलो को बॉम्ब स्क्वॉड की टीम और डॉग की टीम के साथ जांच पड़ताल की है.

    यह भी पढ़े: 'देश की बेटियां हार गईं, बृजभूषण जीत गया'- पूर्व WFI चीफ के बेटे को टिकट, महिला पहलवानों का छलका दर्द

    भारत