दिल्ली के कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी

    Delhi Public School Bomb Threat: द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को 1 मई को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस घटना की सूचना मिलने के बाद से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट है. साथ ही स्कूल परिसर और आस-पास के स्थानों की तलाशी की जारी है.

    दिल्ली पब्लिक स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, तलाशी जारी
    Delhi Public School Bomb Threat: Photo: Social Media

    Delhi Public School Bomb Threat 

    नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह एक फोन कॉल मिली जिसमें संस्थान के परिसर में बम होने की चेतावनी दी गई.  दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच कर रही है.

    दिल्ली पुलिस को मिली बम की सूचना

    दिल्ली पुलिस ने कहा, "द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. तलाश जारी है."

    कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी 

    द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ-साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बता दें  कि मयूर विहार फेज 1 स्थित मदर मेरी स्कूल, नई दिल्ली संस्कृति स्कूल,  पुष्प विहार साकेत के एमिटी स्कूल में बम की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्कूलों को यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. वहीं कुछ स्कूल में फॉन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है. 

    छात्रों को भेजा गया घर

    वहीं इस धमकी भरे ई-मेल और कॉल के बाद से ही स्कूल और पुलिस प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों को उनके घर वापस भेजने का निर्णय लिया है.

    स्कूलों में हो सकती है मॉकड्रिल

    दिल्ली में अचानक अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस पर दमलकल विभाग का कहना है कि मॉकड्रिल हो सकती है. हालांकि अब तक जांच पड़ताल में कही भी बम मिलने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. इसपर दिल्ली पुलिस का कहना है कि मेल के आधार पर जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि एक ही मेल को कई स्कूलों में सर्कुलेट किया गया है.

    यह भी पढ़े:  गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैली आज, अमित शाह हैदराबाद में करेंगे रोड शो

    भारत