Delhi Public School Bomb Threat
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी के द्वारका में दिल्ली पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह एक फोन कॉल मिली जिसमें संस्थान के परिसर में बम होने की चेतावनी दी गई. दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच कर रही है.
दिल्ली पुलिस को मिली बम की सूचना
दिल्ली पुलिस ने कहा, "द्वारका के दिल्ली पब्लिक स्कूल में बम होने की सूचना मिली। दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. तलाश जारी है."
Delhi | Information was received regarding a bomb in Delhi Public School, Dwarka. Delhi Police, Bomb Disposal Squad and fire tenders have arrived on the spot. Search is underway: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 1, 2024
कई स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी
द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के साथ-साथ कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बता दें कि मयूर विहार फेज 1 स्थित मदर मेरी स्कूल, नई दिल्ली संस्कृति स्कूल, पुष्प विहार साकेत के एमिटी स्कूल में बम की सूचना मिली है. मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्कूलों को यह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई है. वहीं कुछ स्कूल में फॉन कॉल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी दी जा रही है.
दिल्ली के 2 स्कूलों में बम की खबर
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) May 1, 2024
Watch : https://t.co/taEp8yZkD6#Delhi #BombThreat #Bharat24Digital @DelhiPolice pic.twitter.com/t8GqOngFku
छात्रों को भेजा गया घर
वहीं इस धमकी भरे ई-मेल और कॉल के बाद से ही स्कूल और पुलिस प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड पर है. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्कूल प्रशासन ने सभी बच्चों को उनके घर वापस भेजने का निर्णय लिया है.
स्कूलों में हो सकती है मॉकड्रिल
दिल्ली में अचानक अलग-अलग स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस पर दमलकल विभाग का कहना है कि मॉकड्रिल हो सकती है. हालांकि अब तक जांच पड़ताल में कही भी बम मिलने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. इसपर दिल्ली पुलिस का कहना है कि मेल के आधार पर जांच की जा रही है. कहा जा रहा है कि एक ही मेल को कई स्कूलों में सर्कुलेट किया गया है.
यह भी पढ़े: गुजरात में पीएम मोदी की चुनावी रैली आज, अमित शाह हैदराबाद में करेंगे रोड शो