दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर LG का आदेश, मजदूरों के लिए 12 से 3 बजे तक छुट्टी देने का लिया फैसला

    Delhi Heatwave Alert:साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं.

    दिल्ली में भीषण गर्मी को लेकर LG का आदेश, मजदूरों के लिए 12 से 3 बजे तक छुट्टी का किया ऐलान
    Delhi Heatwave Alert

    Delhi Heatwave Alert: 

    दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने बुधवार को भीषण गर्मी को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है. इस ऐलान में दिल्ली में काम कर रहे मजदूरों को 12 बजे लेकर 3 बजे तक छुट्टी रखने का आदेश जारी किया है. साथ ही उप-राज्यपाल ने निर्माण स्थल पर मजदूरों के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी और नारियल पानी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा बस स्टैंड पर घड़ों में पानी रखने के निर्देश भी दिए हैं.

    कितना है दिल्ली का तापमान

    बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुए अधिकतर इलाकों में मौसम अपना कहर बरपा रहा है. मंगलवार को कुछ हिस्सों में पारा 50 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह हाल ना सिर्फ दिल्ली का बल्कि अन्य राज्यों में भी ऐसा ही हाल है. सरकार भी इस गर्मी को लेकर अलर्ट जारी कर रही है.

    दिल्ली सरकार की आलोचना की

    वहीं वी के सक्सेना ने इस गर्मी में कोई एक्शन ना लेने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए उनकी आलोचना की है. इस संबंध में उनका कहना है कि अभी तक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल या फिर उनके मंत्रियों की ओर से कोई कदम ना उठाए जाने को लेकर इसकी आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण 20 मई से ही ऐसा कर रहा है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार के तहत आने वाली डीजेबी, पीडब्ल्यूडी, एमसीडी अब तक ऐसा नहीं कर रहीं. यही नहीं उप-राज्यपाल ने मुख्य सचिव को तत्काल बैठक करने के निर्देश जारी किए हैं.

    मजदूरों के लिए किया गया छुट्टी का एलान

    वहीं इस आदेश में बाहर काम करने वाले मजदूरों के लिए 12 बजे से 3 बजे तक के समय में छुट्टी का एलान किया है. साथ ही इस समय में उनकी सैलरी भी नहीं काटी जा सकेगी.आपको बता दें कि केवल दिल्ली में ही नहीं यह एक्शन प्लान लागू किया जा रहा है. अन्य कई राज्यों में सरकार हीट वेव को लेकर काफी सजग हैं. 

    यह भी पढ़े: करण भूषण सिंह के काफिले का हुआ कार एक्सीडेंट, दो लोगों की हुई मौत, एक महिला घायल

    भारत