पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का बदलेगा नाम? CM रेखा गुप्ता ने रेल मंत्री को पत्र लिखकर सुझाया नया नाम

    Delhi News: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों एक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर नई बहस ने जन्म ले लिया है.

    delhi CM Rekha wrote letter to Railway Minister to change name of Old Delhi Railway Station
    Image Source: ANI

    Delhi News: दिल्ली की राजनीति में इन दिनों एक पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन का नाम बदलने को लेकर नई बहस ने जन्म ले लिया है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर मांग की है कि इस ऐतिहासिक स्टेशन का नाम अब “महाराजा अग्रसेन रेलवे स्टेशन” रखा जाए.

    “महाराजा अग्रसेन न्याय और समानता के प्रतीक हैं” 

    19 जून को लिखे गए इस पत्र में सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि महाराजा अग्रसेन भारतीय इतिहास में समाज सेवा, समानता और न्याय के प्रतीक रहे हैं. ऐसे महापुरुष के नाम पर दिल्ली के एक महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन का नामकरण न केवल सम्मान की बात होगी, बल्कि एक सांस्कृतिक पहचान को भी मजबूती देगा.

    बीजेपी नेताओं की पुष्टि

    भारतीय जनता पार्टी के दो वरिष्ठ नेताओं ने भी इस पत्र की पुष्टि की है, हालांकि रेलवे मंत्रालय की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. गौरतलब है कि पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन न केवल राजधानी का एक प्रमुख जंक्शन है, बल्कि इतिहास, विरासत और रोज़ाना लाखों यात्रियों की आवाजाही का केंद्र भी है.

    यमुना को बनाएंगे प्रदूषण मुक्त

    नाम परिवर्तन की मांग के अलावा सीएम रेखा गुप्ता इन दिनों यमुना नदी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के मिशन में भी जुटी हैं. हाल ही में उन्होंने पूर्ववर्ती सरकारों पर हमला करते हुए कहा कि यमुना को गंदा करने की ज़िम्मेदारी पिछली सरकारों की है.

    गोबर गैस संयंत्र से प्रदूषण पर काबू की योजना

    रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि दिल्ली में ‘वेस्ट टू वेल्थ’ अभियान के तहत जल्द ही गोबर गैस संयंत्रों की स्थापना की जाएगी. कोसी कलां में एक बायो-CNG संयंत्र का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यमुना में डेयरी कॉलोनियों से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए यह कदम अहम साबित होगा.

    ये भी पढ़ें: दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! कम हो गई LPG सिलेंडर की कीमत, जान लें नया रेट