दिल्ली CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज AAP देशभर में करेगी प्रदर्शन

    दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा 26 जून को की गई थी.वहीं आपको बता दें कि आप पार्टी के कार्यकर्ता गिरफ्तारी के विरोध में आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं.

    दिल्ली CM  केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज AAP देशभर में करेगी प्रदर्शन
    दिल्ली CM केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आज AAP देशभर में करेगी प्रदर्शन: Photo: ANI

    CM Kejriwal Bail/नई दिल्लीः दिल्ली कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी सीबीआई द्वारा 26 जून को की गई थी.  इस गिरफ्तारी के बाद आपको बता दें कि कोर्ट की ओर से उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया था. अब इस मामले में आज दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट में सीएम केजरीवाल की पेशी होने वाली है.

    खत्म होगी सीबीआई रिमांड

    आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की सीबीआई रिमांड खत्म होने वाली है. बता दें कि कोर्ट से सीबीआई ने पांच दिन की नियायिक हिरास की मांग की थी. लेकिन कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद तीन दिनों की सीबीआई की रिमांड पर भेजने का आदेश जारी किया था. वहीं, इससे पहले शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्डिंग मामले में केजरीवाल को 20 जून को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी.

    पहले मिली थी मजानत

    बता दें कि 20 जून को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सीएम केजरीवाल को जमानत मिली थी. लेकिन इस जमानत याचिका को ईडी ने हाई कोर्ट में चुनौती दी जिसके बाद हाई कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट के फैसले पर अंतरिम रोक लगाई थी. वहीं सीएम की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी आज विरोध प्रदर्शन करने वाली है.

    AAP करेगी प्रदर्शन

    वहीं दिल्ली सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी के मामले में आम आदमी पार्टी आज देशभर में विरोध प्रदर्शन करपने वाली है. इसी क्रम में आप के कार्यकर्ता  पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश समेत 22 राज्यों में विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी के खिलाफ अपनी आवाज उठाने वाले हैं.

    यह भी पढ़े: दिल्ली के वसंत विहार में हादसा, निर्माणाधीन दीवार गिरी, 3 मजदूरों में से एक का शव बरामद

    भारत