नई दिल्ली: वसंत विहार में कल दीवार ढहने की घटना में निर्माणाधीन इमारत के गड्ढे में गिरे तीन मजदूरों में से एक का शव शनिवार को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाल लिया. अन्य दो मजदूरों की तलाश और बचाव अभियान अभी भी जारी है.
निर्माणाधीन दीवार गिरने के बाद फसे मजदूर
आपको बता दें कि शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में भारी बारिश के बीच वसंत विहार इलाके में निर्माणाधीन दीवार गिरने के बाद कम से कम तीन मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. भारी बारिश के कारण ढहने की घटना और भी बदतर हो गई, जिसके परिणामस्वरूप दो पेड़ बेसमेंट के गड्ढे में गिर गए, जहां मजदूरों के लिए अस्थायी झोपड़ियां बनी हुई थीं.
#BreakingNews: दिल्ली के वसंत विहार में हादसा, निर्माणाधीन दीवार गिरी..3 मजदूरों में से एक का शव बरामद
— Bharat 24 - Vision Of New India (@Bharat24Liv) June 29, 2024
Watch : https://t.co/V86MpvT2e5#Delhi #VasantVihar #Bharat24Digital@RanjanaRawat21 @palakprakash20 @PreetiNegi_ @Sakshijournalis pic.twitter.com/PAuRheEx6T
पुलिस को दी गई सूचना
वहीं इस घटना पर एक व्यक्ती ने बयान देते हुए हादसे की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पुलिस की टीम पहुंची. व्यक्ति ने बताया कि "मैं वहां रोजाना टहलने जाता हूं. सुबह 5 बजे मैंने वहां से तेज आवाजें सुनीं. एक महिला चिल्ला रही थी कि उसका पति मलबे में फंसा हुआ है. मैंने अपने कार्यालय में फोन किया और फिर हमने पुलिस को फोन किया. पुलिस सुबह 6:30 बजे आई. कम से कम तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है.
पुलिस ने किया रेस्क्यू
वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) और अग्निशमन विभाग ने बचाव अभियान चलाया और मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए टीमें लगाई गई हैं. शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और लोगों और यात्रियों का सामान्य जीवन प्रभावित हुआ.
हवाई अड्डे पर भी हुआ हादसा स
वहीं शुक्रवार सुबह ही इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल 1 की छत का एक हिस्सा ढह गया. दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 5.30 बजे हुई इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. दिल्ली अग्निशमन सेवा के सहायक संभागीय अधिकारी (एडीओ) रविंदर सिंह ने बताया कि हवाई अड्डे का शेड ढह गया, जिससे आठ लोग फंस गए. घायलों को मलबे से निकाला गया और पीसीआर/सीएटीएस द्वारा मेदांता अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़े: दिल्ली के नरेला में 10 साल की बच्ची से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या, 2 गिरफ्तार