'झूठ बोलने, धोखा देने की बुरी आदतें छोड़ दीजिए', BJP अध्यक्ष सचदेवा ने केजरीवाल को लिखे पत्र में क्या कहा?

    भाजपा नेता ने केजरीवाल से "झूठे" वादे करना बंद करने और महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक लोगों की भावनाओं से खेलना बंद करने को कहा.

    'झूठ बोलने, धोखा देने की बुरी आदतें छोड़ दीजिए', BJP अध्यक्ष सचदेवा ने केजरीवाल को लिखे पत्र में क्या कहा?
    दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और आप नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल | Photo- Social media and ANI

    नई दिल्ली : आगामी 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले, भारतीय जनता पार्टी (BJP) नेता वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा, जिसमें उनसे "झूठ बोलने और धोखा देने की बुरी आदतें" छोड़ने को कहा हा.

    दिल्ली भाजपा प्रमुख सचदेवा ने अपने पत्र में लिखा, "हम सभी बचपन से ही नए साल के दिन बुरी आदतों को छोड़ने और कुछ अच्छा और नया करने का संकल्प लेते हैं. आज, नए साल 2025 के पहले दिन, दिल्ली के सभी लोगों को उम्मीद है कि आप झूठ बोलने और धोखा देने की अपनी बुरी आदतों को छोड़कर अपने आप में सार्थक बदलाव लाएंगे."

    यह भी पढे़ं : संकट में फंस रही चीन की आर्थव्यवस्था- कम प्रोडक्टिविटी, खपत, ट्रेड वार जैसे कौन से फैक्टर्स हैं जिम्मेदार

    केजरीवाल से 5 संकल्प लेने को कहा

    उन्होंने केजरीवाल से 5 संकल्प लेने के लिए कहा, जिसमें दिल्ली में शराब को बढ़ावा देने के लिए दिल्ली के लोगों से माफी मांगने की मांग की. भाजपा नेता ने केजरीवाल से "झूठे" वादे करना बंद करने और महिलाओं, बुजुर्गों और धार्मिक लोगों की भावनाओं से खेलना बंद करने को कहा.

    सचदेवा ने लिखा, "मुझे विश्वास है कि आप अपने बच्चों से कभी झूठी कसम नहीं खाएंगे. मां यमुना की सफाई और भ्रष्टाचार के अक्षम्य अपराध के बारे में दिए गए झूठे आश्वासनों के लिए आप सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे. आप राष्ट्र विरोधी ताकतों से चंदा नहीं लेने या राजनीतिक लाभ के लिए चंदा नहीं लेने की शपथ लेंगे."

    सचदेवा ने आगे सुझाव दिया कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री खुद को सुधार कर "झूठ और छल" से दूर रहें. यह तब हुआ जब केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत को एक पत्र लिखा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कार्रवाइयों से संबंधित कई सवाल उठाए, जिसमें यह भी शामिल है कि क्या आरएसएस को लगता है कि भाजपा लोकतंत्र को कमजोर कर रही है. पत्र में केजरीवाल ने भाजपा के आचरण और लोकतंत्र पर इसके प्रभाव से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर स्पष्टीकरण मांगा.

    केजरीवाल ने भागवत को पत्र लिखकर ये पूछा

    केजरीवाल ने भागवत से पूछा कि क्या आरएसएस ने अतीत में भाजपा के गलत कामों का समर्थन किया था. उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा खुलेआम पैसे बांटने की चलन पर भी सवाल उठाए और कहा कि क्या आरएसएस वोट खरीदने में भाजपा का समर्थन करता है.

    इसके अलावा, केजरीवाल ने दलित और पूर्वांचली वोटों के बड़े पैमाने पर कटने पर चिंता जताई और पूछा कि क्या आरएसएस को लगता है कि यह लोकतंत्र के लिए सही है.

    इससे पहले सोमवार को आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर दिल्ली में मतदाताओं को प्रभावित करने का प्रयास करने का आरोप लगाया, विशेष रूप से शाहदरा निर्वाचन क्षेत्र में, जहां उनका दावा है कि भाजपा नेता विशाल भारद्वाज ने मतदाताओं के नाम हटाने के लिए आवेदन किए हैं.

    यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू, PM Modi समेत नेताओं ने नये साल की शुभकामनाएं दीं, देशभर ऐसे हुआ नये साल का स्वागत

    भारत