कुर्ता और धोती में अंबानी परिवार के फंक्शन में पहुंचे सैफ अली खान हुए ट्रोल, लोगों ने कहा 'कागज की धोती पहनी है क्या'?

    Ambani Ganpati Celebration: 7 सितंबर को देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम नजर आई. इस पर्व में बॉलिवुड से लेकर आम लोग झूमते हुए नजर आए. इसी कड़ी में अंबानी परिवार ने गणेश चतुर्थी के इस पर्व पर खास प्रोग्राम का आयोजन किया. जहां कई बॉलिवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों ने शिरकत की. इनमें सैफ अली खान और करीना कपूर भी शामिल थीं.

    कुर्ता और धोती में अंबानी परिवार के फंक्शन में पहुंचे सैफ अली खान हुए ट्रोल, लोगों ने कहा 'कागज की धोती पहनी है क्या'?
    कुर्ता और धोती में अंबानी परिवार के फंक्शन में पहुंचे सैफ अली खान हुए ट्रोल, लोगों ने कहा 'कागज की धोती पहनी है क्या'?- फोटोः सोशल मीडिया

    Ambani Ganpati Celebration: गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर 2024 से आरंभ हुआ. इस पर्व को आम जनता से लेकर दिग्गज सेलेब्रिटीज ने भी धूम-धाम से मनाया. इसी कड़ी में अंबानी परिवार ने भी गणपति स्थापना का आयोजन किया. जहां दिग्गज अभिनेताओं ने शिरकत की. इनमें बॉलिवुड कपल सैफ अली खान और करीना कपूर भी ट्विनिंग ड्रेस में स्पॉट हुए.

    सैफ की ड्रेस ने खींचा सभी का ध्यान

    इस फंक्शन में पहुंचे अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री करीना कपूर एक ही रंग की ड्रेस में नजर आए. लेकिन इस दौरान सैफ अली खान की ड्रैस ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा यहां तक की सोशल मीडिया  पर भी इसकी चर्चाएं शुरू हो चुकी हैं.

    रेड कुर्ता और धोती की हो रही चर्चा

    जिस ड्रेस की हम बात कर रहे हैं वो धोती और कुर्ता है. हालांकि कुर्ते पर लोगों का इतना नहीं ध्यान गया जितना धोती को लेकर लोगों ने अपनी अलग-अलग राय रखना शुरू कर दिया है. एक यूजर ने कमेंट में पोस्ट करते हुए लिखा कि क्या सैफ अली खान ने कागद की धोती पहनी है? दूसरे ने यह सवाल कर डाला कि आखिर सैफ को हो क्या गया है.  तीसरे ने तो उनके ड्रेसिंग सेंस पर ही सवाल खड़े कर दिए और कहा कि इनका ड्रेसिंग सेंस कहा चला गया है.

    इस एक्टर से हो रही कंपैरिजन

    बता दें कि ड्रेस सैफ अली खान के इस आउटफिट के बाद उनकी चर्चाएं और कमपैरिजन रणवीर सिंह के साथ होने लग गई. शायद यह पहली बार हुआ होगा कि सैफ अली खान अपने आउटफिट के कारण ट्रोलिंग का शिकार हुए हो. क्योंकी इससे पहले वह हमेशा से ही डिसेंट लुक में नजर आते थे. लेकिन इस बार इस आउटफिट की काफी चर्चा होने लगी है.

    यह भी पढ़ेकॉन्सर्ट में गा रहे थे तौबा-तौबा गाना, किसी ने फेंका जूता, सिंगर बोला- दिक्कत है तो स्टेज पर आकर बात करो

    भारत