क्रिकेट के बाद साउथ की फिल्मों में नजर आएगा ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, मूवी का FIRST LOOK आया सामने

    पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को भारतीय गानों से गहरा लगाव है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर इंडियन गानों पर रील्स बनाकर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. अब वॉर्नर बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं

    क्रिकेट के बाद साउथ की फिल्मों में नजर आएगा ऑस्ट्रेलिया का ये खिलाड़ी, मूवी का FIRST LOOK आया सामने
    Image Source: Instagram

    David Warner Movie Debut: पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर को भारतीय गानों से गहरा लगाव है. वह अक्सर सोशल मीडिया पर इंडियन गानों पर रील्स बनाकर अपने फैंस को एंटरटेन करते रहते हैं. अब वॉर्नर बड़े पर्दे पर भी नजर आने वाले हैं और उनकी फिल्म को लेकर पहले ही जानकारी सामने आ चुकी थी. अब उनका फर्स्ट लुक भी जारी किया गया है.

    डेविड वॉर्नर का फिल्म डेब्यू

    डेविड वॉर्नर तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं. उनकी फिल्म का नाम है ‘रॉबिनहुड’, जो पूरी तरह से तेलुगु भाषा में बनाई जा रही है. अब तक वॉर्नर ने किसी भी फिल्म में अभिनय नहीं किया है. 15 मार्च को फिल्म के मेकर्स ने उनकी पहली फिल्म से उनका फर्स्ट लुक जारी किया है. पोस्टर में डेविड वॉर्नर का अंदाज बेहद शानदार दिख रहा है, और वह साउथ के रंग में रंगे हुए नजर आ रहे हैं.

    यह भी पढ़े: 'भारत वापस नहीं आना, जान से मार देंगे', टीम इंडिया के धुरंधर वरुण चक्रवर्ती को क्यों मिली धमकी?

    फिल्म पोस्टर और स्वागत संदेश

    पोस्टर पर फिल्म का नाम साफ तौर पर लिखा गया है, साथ ही एक संदेश भी दिया गया है, “बाउंड्री से बॉक्स ऑफिस तक, इंडियन सिनेमा में डेविड वॉर्नर का स्वागत है.” पोस्टर के साथ मेकर्स ने लिखा, “चमकने और ग्राउंड पर अपनी छाप छोड़ने के बाद अब बारी है सिल्वर स्क्रीन पर चमकने की.”

    डेविड वॉर्नर का कैमियो रोल

    डेविड वॉर्नर इस फिल्म में एक कैमियो रोल में नजर आएंगे, यानी वह पूरी फिल्म में मुख्य किरदार नहीं होंगे. फिल्म 28 मार्च को वर्ल्डवाइड रिलीज होने वाली है. पोस्टर जारी होने के बाद से ही डेविड वॉर्नर के फैंस इस फिल्म के लिए बेहद एक्साइटेड हैं और उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि पहली फिल्म में वह ऑडियंस पर कैसी छाप छोड़ते हैं.

    फिल्म की कास्ट और टीम

    फिल्म ‘रॉबिनहुड’ के मेकर्स ने इस फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स के बैनर तले बनाया है. फिल्म में मुख्य भूमिका तेलुगु अभिनेता नितिन निभा रहे हैं, और अभिनेत्री श्रीलीला भी इस फिल्म का हिस्सा हैं. फिल्म का निर्देशन वेंकी कुडूमुला ने किया है.

    पुष्पा के खुमार से वॉर्नर का कनेक्शन

    साल 2021 में जब ‘पुष्पा’ फिल्म का पहला पार्ट रिलीज हुआ था, तब डेविड वॉर्नर भी इस फिल्म के खुमार में थे. वह फिल्म के अंदाज में रील्स बनाकर शेयर करते थे. अब वह खुद साउथ फिल्म इंडस्ट्री के रंग में रंगने के लिए तैयार हैं.