Noida News: नोएडा की सड़कों पर एक बार फिर रफ्तार और लापरवाही ने सुरक्षा को ताक पर रख दिया. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क इलाके में दो कारों से खतरनाक स्टंटबाजी का वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही चर्चा का विषय बन गया. पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए दोनों कारों के मालिकों पर मोटा जुर्माना ठोका है.
सोमवार को रिकॉर्ड हुए इस वीडियो में दो कारें—एक ब्रेज़ा और एक बलेनो—नज़र आती हैं जो कॉलेज के पास सड़क पर बेहद तेज रफ्तार में स्टंट करती हैं. ब्रेज़ा का चालक अचानक ब्रेक लगाकर कार को रोकता है और ओवरटेक करता है, जिससे पीछे चलने वाले वाहनों को भी खतरा हो सकता था. वहीं, दूसरी कार से एक युवक खिड़की से डंडा बाहर निकालकर लहराता दिखाई देता है.
पुलिस ने नंबर के आधार पर की कार्रवाई
वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने फौरन कार्रवाई की. गाड़ियों के नंबर प्लेट के आधार पर दोनों कारों को ट्रैक किया गया, और गाड़ियों के मालिकों की पहचान कर ली गई. इसके बाद दोनों पर कुल ₹1,23,000 का चालान जारी किया गया, जिसमें एक पर ₹65,500 और दूसरे पर ₹57,500 का जुर्माना लगा.
ग्रेटर नोएडा: GL Bajaj कॉलेज के पास रील बनाने वाले लड़कों ने गाड़ियों से किया जानलेवा स्टंट।
— Greater Noida West (@GreaterNoidaW) June 30, 2025
पुलिस ने एक कार का ₹63,500 और दूसरी का ₹57,500 का चालान काटा। pic.twitter.com/5jTwukOPLW
कई धाराओं में दर्ज हुआ मामला
नोएडा के पुलिस उपायुक्त (यातायात) लाखन सिंह यादव ने बताया कि यह मामला सिर्फ चालान तक सीमित नहीं है. घटना की जानकारी नॉलेज पार्क पुलिस स्टेशन को भी भेजी गई है, जिससे वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की जा सके. मामला मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं 184 (खतरनाक ड्राइविंग), 189 (तेज गति), 179 (पुलिस आदेश की अवज्ञा), 194B (सीटबेल्ट उल्लंघन) के तहत दर्ज किया गया है. साथ ही भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 125 के तहत भी केस दर्ज किया गया है, जो सार्वजनिक जीवन को खतरे में डालने से जुड़ी हैं.
ये भी पढ़ें: होटल में घुसी बेकाबू कार, कई लोगों को रौंदा, GF का बर्थडे मनाने पहुंचे युवक की मौत.. कलेजा चीर देगा वीडियो