Pakistan Cyber Attacking: पाकिस्तान भारत के हमलों का जवाब नहीं दे पा रहा तो नापाक हरकतों पर उतर आया है. जानकारी के अनुसार पाकिस्तान ने साइबर अटैक करना शुरू कर दिया है. जिसके तहत लोगों के सिस्टम्स में वायरस घुसाकर निशाना बनाया जा रहा है. इसी कड़ी में एक नए खतरनाक वायरस को आतंकिस्तान ने अपना हथियार बना लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत पर साइबर अटैक की तैयारी कर रहा है. यह अटैक Dance of the Hillary नाम के एक खतरनाक वायरस फाइल भेजकर किया जा रहा है. अब यह वायरस है क्या? आप तक कैसे भेजा जा रहा है? और इसका शिकार होने से कैसे बचें. इन सभी सवालों के जवाब आज हम आपको इस आर्टिकल में देने आए हैं, तो चलिए डिटेल में इस वायरस के बारे में जान लेते हैं.
कैसे भेजा जा रहा है वायरस?
सबसे पहले बात करें कि आखिर इस वायरस को भेजा कैसे जा रहा है? तो बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए इसे लोगों तक सर्कुलेट करने की कोशिश की जा रही है. अब इससे कैसे बचा जाए? अगर आपके पास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, व्हाट्सऐप, टेलीग्राम या फिर ईमेल पर कोई भी अनजान फाइल आए. जिसे आप जानते नहीं तो उसपर क्लिक मत कीजिए. यह गलती आपको भारी पड़ सकती है. एक छोटी लापरवाही आपको बहुत भारी पड़ सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस फाइल में मैलवेयर है, यह मैलवेयर आपकी निजता को भंग करेगा. यानी आपकी सारी पर्सनल जानकारी को चोरी कर सकता है. इससे आपको फाइनेंशियल नुकसान भी हो सकता है. इसलिए यदि ऐसी कोई भी फाइल आप तक पहुंचे तो सावधान रहें.
आखिर है क्या Dance of the Hillary
अब यह जान लेते हैं कि आखिर Dance of the Hillary है क्या? यह एक ऐसी फाइल है जिसे आप तक डॉक्यूमेंट, वीडियो फॉर्मेट में भेजा जा रहा है. जिससे की यह एक दम सामन्य लगे और आप क्लिक करके इसे ओपन कर लें. लेकिन सिक्योरिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आपके डिवाइस में ये मालवेयर घुस जाए तो यह एक्टिव हो जाएगा और आपकी बैंकिंग डिटेल्स तक चोरी हो सकती है. ये वायरस आपके पास अनजान लिंक या अटैचमैंट के रूप में पहुंच सकता है. इसी के साथ अगर आपको tasksche.exe नाम की फाइल मिलती है तो इस फाइल पर क्लिक करने की गलती न करें.
इस हेल्पलाइन नंबर पर मिलाए फोन
अगर आपने गलती से ऐसी ही किसी फाइल पर क्लिक कर दिया है. साथ ही आपका नुकसान होता है तो बिना किसी देरी के आप 1930 नेशनल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं. इस नंबर पर फोन कर आप बता सकते हैं कि आखिर आपके साथ क्या हुआ. साथ ही शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: 'हमले से नहीं हुआ कोई नुकसान', आधी रात हुए हमले का भारतीय सेना ने बता दिया सच