नई दिल्ली : दिग्गज भारतीय और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने अपने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भविष्य के बारे में बात करते हुए कहा कि जो कुछ भी हो, वह टीम के सर्वोत्तम हित में होना चाहिए.
43 वर्षीय धोनी ने अब आईपीएल के अगले सत्र में खेलने पर निर्णय लेने से पहले इंतजार करो और देखो का नजरिया अपनाया है. चूंकि टीमें और लीग अधिकारी नीलामी और रिटेंशन से संबंधित योजनाएं बना रहे हैं, इसलिए धोनी अपने जूते लटकाएं या नहीं, इससे पहले वह इससे जुड़े नियम और कानून देखना चाहते हैं.
यह भी पढे़ं : अगर 18 साल की उम्र में वोट दे सकते हैं तो 21 साल में चुनाव क्यों नहीं लड़ सकते : AAP नेता राघव चड्ढा
अभी गेंद हमारे पाले में नहीं, देखते हैं क्या करना है : धोनी
हैदराबाद में एक कार्यक्रम में बोलते हुए, धोनी ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो के हवाले से कहा, "इसके लिए बहुत समय है. हमें देखना होगा कि वे खिलाड़ी के रिटेंशन आदि पर क्या निर्णय लेते हैं. अभी, गेंद हमारे पाले में नहीं है."
उन्होंने कहा, "इसलिए, एक बार नियम और कानून औपचारिक हो जाने के बाद, मैं फैसला लूंगा, लेकिन यह टीम के सर्वोत्तम हित में होना चाहिए."
धोनी के जज्बे में कमी नहीं, अच्छे स्ट्राइक रेट से बनाए हैं रन
घुटने की सफल सर्जरी के बाद धोनी लीग के 2024 सीजन में खेले. लेकिन इन सबके बावजूद, उन्हें कभी-कभी मैदान पर संघर्ष करते और लंगड़ाते हुए देखा गया. लेकिन इन संघर्षों ने प्रशंसकों का मनोरंजन करने के उनके जज्बे को कम नहीं किया. बहुत कम गेंदें शेष रहते हुए बल्लेबाजी क्रम में नीचे आते हुए, धोनी ने 11 पारियों में 53.66 की औसत और 220.54 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए, जिसमें 37* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर और सीजन में कुल 14 चौके और 13 छक्के शामिल हैं.
हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार के कारण CSK प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सका, क्योंकि वे 14 अंकों और कुल सात जीत और हार के साथ 5वें स्थान पर रहे.
यह भी पढे़ं : दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा : MCD ने बेसमेंट सील करने, इसमें आने-जाने के कई गेट समेत उठाए बड़े कदम