पुलिस केस में फंसे क्रिकेटर अभिषेक शर्मा, मॉडल तानिया सुसाइड मामले में आया नाम

    पुलिस केस में फंसे क्रिकेटर अभिषेक शर्मा, मॉडल तानिया सुसाइड मामले में आया नाम

    सूरत पुलिस ने एक मॉडल की आत्महत्या के मामले में भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे अभिषेक शर्मा को तलब किया है. दरअसल, गुजरात के सूरत में 19 फरवरी को तानिया सिंह नाम की 28 वर्षीय मॉडल ने आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब पुलिस ने अभिषेक शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया है. आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाला यह स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर कथित तौर पर मॉडल के संपर्क में था. तानिया ने सूरत के वेसू रोड स्थित हैप्पी एलिगेंस अपार्टमेंट में आत्महत्या कर ली.

    पुलिस ने अभिषेक को क्यों बुलाया?

    इस मामले में नया मोड़ तब आया जब सूरत पुलिस ने पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अभिषेक शर्मा को पूछताछ के लिए बुलाया. पुलिस को खबर मिली है कि तानिया भारतीय क्रिकेटर के संपर्क में थीं, लेकिन कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. पुलिस अभिषेक और तानिया के रिश्ते के बारे में जानना चाहती है. समझना चाहती है कि ये दोनों एक-दूसरे के संपर्क में कब और कैसे आये. वेसू पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर बीयू बराड ने मीडिया को बताया कि 'कॉल डिटेल्स के मुताबिक, तानिया और अभिषेक शर्मा कुछ समय से एक-दूसरे के संपर्क में नहीं थे. तानिया के बारे में जानकारी जुटाने के लिए अभिषेक को बुलाया गया है. उधर, तानिया सिंह की आत्महत्या की खबर फैलते ही पूरे सूरत शहर में सनसनी फैल गई.

    कौन हैं अभिषेक शर्मा?

    अभिषेक शर्मा पहली बार वीनू मांकड़ ट्रॉफी में पंजाब के लिए अंडर-19 डेब्यू मैच में शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने 2016 में अंडर-19 एशिया कप में अपनी कप्तानी में भारत को जीत दिलाई। 2018 अंडर-19 विश्व कप से कुछ महीने पहले उनकी जगह पृथ्वी शॉ को टीम का कप्तान बनाया गया, जहां वह टीम के अभिन्न सदस्य बने रहे. टीम ने चैंपियनशिप जीतने में अहम भूमिका निभाई। आईपीएल में पहली बार उन्हें 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स (दिल्ली कैपिटल्स) ने खरीदा था. महज तीन मैचों में अपना विस्फोटक अंदाज दिखाकर उन्होंने दूसरी फ्रेंचाइजियों का ध्यान खींचा. अगले ही साल सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें साइन कर लिया. तब से वह ऑरेंज आर्मी का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल के 47 मैचों में 137.83 की स्ट्राइक रेट से 893 रन बनाए हैं.

    दिग्गज वकील फली एस नरीमन का निधन, 95 साल की उम्र में ली आखिरी सांस