CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का निधन, कैंसर से थे पीड़ित

    CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का आज (शुक्रवार) सुबह लखनऊ में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

    CPI National Secretary Atul Kumar Anjan passes away in hindi news
    Atul Kumar Anjan/Social Media

    लोकसभा चुनाव 2024 के बीच भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (CPI) के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. CPI के नेशनल सेक्रेटरी अतुल कुमार अंजान का आज (शुक्रवार) सुबह लखनऊ में निधन हो गया. वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

    जानकारी के मुताबिक, अतुल करीब एक महीने से लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती थे. यहां डॉक्टरों की एक टीम इनका इलाज कर रही थी. अतुल कुमार अंजान ने लखनऊ यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के अध्यक्ष के रूप में 1977 से अपने राजनीति की शुरुआत की थी.

    CPI के बड़े चेहरों में थे शामिल

    अतुल कुमार अंजान की गिनती सीपीआई के बड़े नेताओं में होती थी. वह टीवी डिबेट में और कई दूसरे राजनीतिक कार्यक्रमों में लगातार पार्टी का प्रतिनिधित्व करते थे. अपनी राजनीति का लोहा इन्होंने कॉलेज के दिनों से ही मनवा लिया था. छात्र राजनीति में इनके कद का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अतुल कुमार अंजान 20 साल की उम्र में नेशनल कॉलेज स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष बन गए थे. अतुल कुमार लगातार चार बार लखनऊ विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष चुने गए. यूनिवर्सिटी के समय से ही वह लेफ्ट की विचारधारा पर चलते थे.

    करीब  5 साल तक जेल में भी रहे

    राष्ट्रीय राजनीति में बेशक पूरा देश उन्हें न जानता हो, लेकिन वामपंथी राजनीति की समझ रखने वाले अतुल कुमार का कद अच्छे से जानते हैं. अतुल कुमार ने अपने शुरुआती दिनों में हमेशा युवाओं और आम लोगों की आवाज उठाई. वह उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध पुलिस-पीएसी विद्रोह के प्रमुख नेताओं में से एक थे. इस आंदोलन की वजह से वह चार साल नौ महीने जेल में भी रहे.
     

    ये भी पढ़ें- रायबरेली से चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी, अमेठी से किशोरी लाल शर्मा का नाम फाइनल

    भारत