कोरोना से हुई एक और मौत, अब तक 13 लोगों की गई जान; जानें सावधानियां

    Coronavirus Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस फिर से चिंता बढ़ा रहा है. हाल ही में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति पहले से मुंह के कैंसर और किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे.

    Coronavirus Update old man died know how many people died till yet
    Image Source: Freepik

    Coronavirus Update: राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस फिर से चिंता बढ़ा रहा है. हाल ही में 65 वर्षीय एक बुजुर्ग मरीज की मौत हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बुजुर्ग व्यक्ति पहले से मुंह के कैंसर और किडनी संबंधी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे. दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 13 मौतें हो चुकी हैं, जबकि 620 एक्टिव केस दर्ज हैं.

    15 जून को एक दिन में तीन मौतें – पहली बार बढ़ा डर

    15 जून का दिन दिल्ली के लिए चिंताजनक रहा, जब एक ही दिन में कोरोना संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई. ये तीनों मरीज पहले से ही गंभीर बीमारियों से पीड़ित थे:

    57 वर्षीय महिला: मधुमेह और फेफड़ों की समस्या
    57 वर्षीय पुरुष: मधुमेह और श्वसन रोग
    83 वर्षीय महिला: मधुमेह, हाई ब्लड प्रेशर और फेफड़ों की समस्या
    इन मौतों ने यह साफ किया कि को-मॉर्बिडिटी वाले मरीज अब भी सबसे अधिक जोखिम में हैं.

    सक्रिय मामलों में हल्की गिरावट, रिकवरी भी तेज

    हालांकि, पिछले कुछ दिनों में एक्टिव केस में गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को एक्टिव केस घटकर 672 हो गए. 24 घंटे में 212 मरीजों ने रिकवरी दर्ज की कुल केस (1 जनवरी 2025 से अब तक): 1,960 अब तक की मौतें: 13. दिल्ली देश में कोरोना के मामलों के हिसाब से दूसरे स्थान पर बना हुआ है.

    नया कोरोना वैरिएंट: कितना घातक?

    स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार, नया वैरिएंट भले ही तेजी से फैल रहा हो, लेकिन उसकी प्रभावशीलता पहले की तरह घातक नहीं है. हालांकि बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है. कोरोना के आम लक्षण – नजरअंदाज न करें बुखार और ठंड लगना, सूखी खांसी, गले में खराश, सिरदर्द और शरीर में दर्द, थकान महसूस होना, स्वाद और गंध की कमी, सांस लेने में कठिनाई.

    डॉक्टरों की सलाह: घबराएं नहीं, सतर्क रहें

    विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. "ज्यादातर लोग घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं. हल्के लक्षण होने पर टेस्ट करवाना और डॉक्टर से परामर्श ज़रूरी है, लेकिन अस्पताल भागने की जरूरत नहीं है."

    यह भी पढ़ें: G-7 में PM मोदी-मेलोनी की मुलाकात में ऐसा क्या हुआ, अपनी हंसी नहीं रोक पाए प्रधानमंत्री; फोटो में छिपा है राज