न्यूयॉर्क: भारतीय मूल के न्यूयॉर्क सिटी मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान ममदानी एक वायरल वीडियो को लेकर चर्चा में आ गए हैं. वीडियो में ममदानी पारंपरिक तरीके से, हाथ से चावल और दाल खाते नजर आ रहे हैं. इस दृश्य पर अमेरिकी रिपब्लिकन सांसद ब्रैंडन गिल ने कड़ी टिप्पणी करते हुए इसे 'असभ्य' कहा और लिखा कि, "अगर आप वेस्टर्न कल्चर नहीं अपना सकते, तो अपने थर्ड वर्ल्ड देश वापस चले जाइए."
Civilized people in America don’t eat like this.
— Congressman Brandon Gill (@RepBrandonGill) June 30, 2025
If you refuse to adopt Western customs, go back to the Third World. https://t.co/TYQkcr0nFE
यह बयान अमेरिकी राजनीतिक हलकों और सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाओं का कारण बन गया है.
सोशल मीडिया पर समर्थन और आलोचना दोनों
जहां कुछ लोगों ने ममदानी की सांस्कृतिक अभिव्यक्ति को सराहा, वहीं कई लोगों ने सांसद ब्रैंडन गिल की टिप्पणी को भेदभावपूर्ण और नस्लीय रूझान से प्रेरित बताया.
हालांकि, कुछ आलोचकों ने ममदानी पर यह आरोप लगाया कि वे सार्वजनिक मंचों पर अपनी सांस्कृतिक जड़ों को “प्रदर्शन” के तौर पर दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक पुरानी तस्वीर शेयर की गई, जिसमें वे कांटे-चम्मच से खाना खा रहे हैं.
राजनीतिक विचारों को लेकर भी निशाने पर
हाल ही में एक इंटरव्यू में ममदानी ने कहा था, "दुनिया को अरबपति नहीं चाहिए. इस स्तर की आर्थिक असमानता अस्वीकार्य है. मैं न्यूयॉर्क के सबसे अमीर लोगों पर 1% टैक्स बढ़ाना चाहता हूं, ताकि पूरे शहर के नागरिकों की ज़िंदगी बेहतर हो सके."
उनकी इस टिप्पणी के बाद उन्हें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 'कम्युनिस्ट' कहकर निशाना बनाया. जवाब में ममदानी ने कहा, "मैं कम्युनिस्ट नहीं हूं. ट्रम्प मेरे विचारों पर बात करने के बजाय मेरे रंग, आवाज और पहचान पर हमला करते हैं. मैं उन मेहनतकश लोगों की आवाज़ हूं, जिन्हें ट्रम्प की नीतियों ने पीछे छोड़ दिया."
बहुसांस्कृतिक विरासत के प्रतिनिधि
जोहरान ममदानी भारतीय-अमेरिकी फिल्म निर्माता मीरा नायर और प्रसिद्ध विद्वान महमूद ममदानी के पुत्र हैं. उनका जन्म युगांडा में हुआ, परंतु वे अमेरिका में पले-बढ़े. ममदानी की पारिवारिक पृष्ठभूमि हिंदू और मुस्लिम दोनों परंपराओं से जुड़ी हुई है.
2018 में उन्हें अमेरिकी नागरिकता मिली, और वे तब से न्यूयॉर्क की राजनीति में सक्रिय हैं. इस वर्ष की शुरुआत में उन्होंने सीरियाई मूल की कलाकार रामा दुवाजी से विवाह किया, जिनका काम कई प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय मीडिया संस्थानों में प्रकाशित हो चुका है.
ये भी पढ़ें- 'इनको पछताने पर मजबूर...' ईरान के धर्मगुरु का ट्रंप और नेतन्याहू के खिलाफ फतवा, बताया अल्लाह का दुश्मन