कांग्रेस देश में जातिवाद और धर्म के आधार पर देशभक्ति को कुचलना चाहती है, हरियाणा में बोले पीएम मोदी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जाति की राजनीति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी जाति और धर्म के आधार पर विभाजन का प्रचार करके देश की देशभक्ति को कुचलना चाहती है."

    Congress wants to crush patriotism on the basis of casteism and religion in the country PM Modi said in Haryana
    कांग्रेस देश में जातिवाद और धर्म के आधार पर देशभक्ति को कुचलना चाहती है, हरियाणा में बोले पीएम मोदी/Photo- ANI

    पलवल (हरियाणा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को जाति की राजनीति को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि पार्टी जाति और धर्म के आधार पर विभाजन का प्रचार करके देश की देशभक्ति को कुचलना चाहती है."

    मंगलवार को हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने देश की समस्याओं का समाधान नहीं किया बल्कि अपना परिवार स्थापित किया.

    कांग्रेस ने देश के लिए महत्वपूर्ण हर मुद्दे को उलझाए रखा

    पीएम मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने देश के लिए महत्वपूर्ण हर मुद्दे को उलझाए रखा. कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर नहीं बनने दिया. कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर में संविधान को पूरी तरह से लागू नहीं होने दिया. उन्होंने हमारी बहनों को संसद और विधानसभा में आरक्षण से वंचित रखा. कांग्रेस ने हमारी मुस्लिम बहनों को तीन तलाक की समस्या में उलझाए रखा. कांग्रेस ने देश और देश के नागरिकों की समस्याओं का समाधान नहीं किया, बल्कि अपना परिवार स्थापित करने में अपनी सारी ताकत लगा दी. मैं आज पूरे देश से पूछता हूं, कांग्रेस ने आज तक इतने पाप किये हैं और आज भी सरकार बनाने का सपना देख रही है. भाजपा समर्थक देशभक्त हैं. वे देशभक्त लोगों को गुमराह करने की योजनाएँ बनाते हैं. कांग्रेस जातिवाद का प्रचार-प्रसार करके, एक समुदाय को दूसरे समुदाय से भिड़ाकर इस देश से देशभक्ति को कुचलना चाहती है."

    प्रधान मंत्री ने कहा कि वह हरियाणा के सीएम के आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभारी हैं और जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से चुनाव के अंतिम चरण में अपना वोट डालने के लिए कहा.

    आज की सभा हरियाणा चुनाव के नतीजे दिखाती है

    उन्होंने कहा, "आप सभी हमें अपना आशीर्वाद देने के लिए बड़ी संख्या में यहां आए हैं. आज की सभा हरियाणा चुनाव के नतीजे दिखाती है. हम आपके आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभारी हैं. हरियाणा में चुनाव प्रचार चल रहा है, लेकिन आज जम्मू-कश्मीर में आखिरी चरण का मतदान हो रहा है. वहां बहुत बड़ी संख्या में लोग लोकतंत्र के उत्सव में भाग ले रहे हैं. मैं जम्मू-कश्मीर के सभी मतदाताओं से वोट डालने के लिए कहना चाहता हूं."

    प्रधानमंत्री ने झूठे वादे करने के लिए कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस कभी मेहनत नहीं करती. उन्होंने कहा, "कांग्रेस का फॉर्मूला है न काम करो, न दूसरों को काम करने दो. कांग्रेस की राजनीति झूठे वादों तक सीमित है, जबकि भाजपा की राजनीति मेहनत करने और परिणाम दिखाने पर केंद्रित है. कांग्रेस ने सोचा था कि 10 साल बीत चुके हैं और हरियाणा की जनता उन्हें थाली में सजाकर सत्ता देगी. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को यही गलतफहमी थी, पर मध्य प्रदेश के लोगो ने कांग्रेस को दिन में तारा दिखा दिया."

    जो लोग पार्टी से नाराज हैं वे दलित और पिछड़े समुदाय हैं

    पीएम मोदी ने कांग्रेस के अंदर कलह का मुद्दा उठाया और कहा कि जो लोग पार्टी से नाराज हैं, वे दलित, पिछड़े और वंचित समुदाय हैं.

     

     

    उन्होंने कहा, "हरियाणा में कांग्रेस के अंदर जो द्वंद्व चल रहा है, उसे यहां के लोग भी देख रहे हैं. कांग्रेस से सबसे ज्यादा नाराज दलित, पिछड़े और वंचित समुदाय के लोग हैं. दलित समुदाय ने भी तय कर लिया है कि वे राजनीति चमकाने के लिए मोहरा नहीं बनेंगे." बाप-बेटे का कांग्रेस का एक ही एजेंडा है- वोट के लिए तुष्टीकरण. आज कांग्रेस कह रही है कि वह दलितों और पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर देगी. कांग्रेस की सरकार बनते ही उन्होंने दलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीन लिया और इसे अपने वोट बैंक के बीच बांट दिया."

    पीएम ने कहा, "हिमाचल प्रदेश की हालत आप पड़ोस में देख सकते हैं. उन्होंने चुनाव के दौरान हिमाचल प्रदेश की जनता से झूठ बोला और अब सरकार बनने के बाद लोग कांग्रेस से पूछ रहे हैं कि आपके वादों का क्या हुआ और कांग्रेस लोगों से पूछ रही है कि आप कौन हैं?"

    ये भी पढ़ें- सेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने कहा- चीन से बराबरी करनी है, मुकाबला करना है और सहयोग भी करना है

    भारत