नई दिल्ली : कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में केजरीवाल द्वारा किए गए काम "आम" हैं और जमीनी स्तर पर कोई वास्तविकता नहीं दिखती है.
दीक्षित ने आगे कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में भी, शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान प्रगति की गति केजरीवाल सरकार के तहत किए गए कार्यों की तुलना में बहुत तेज थी.
#WATCH | #DelhiElections2025 | Congress leader Sandeep Dikshit says, "I have always said that whatever Arvind Kejriwal has done in Delhi remains common. Even if it is in the field of education - the pace of work during Sheila Dixit's tenure was more than under Arvind Kejriwal's… pic.twitter.com/kfo6gyQdwg
— ANI (@ANI) January 4, 2025
यह भी पढे़ं : वायरल वीडियो : गांव का लड़का 'आज की रात' गाने पर डांस कर इंस्टाग्राम पर छा गया, 2.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज
दीक्षित ने कहा- केजरीवाल ने दिल्ली में कुछ खास नहीं किया
दीक्षित ने कहा, "मैंने हमेशा कहा है कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल ने जो कुछ भी किया है, वह आम है. चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो - शीला दीक्षित के कार्यकाल के दौरान काम की गति अरविंद केजरीवाल की सरकार के दौरान की तुलना में अधिक थी. केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने (आप) कुछ अनुकरणीय काम किया है - लेकिन जमीनी स्तर पर इसकी कोई वास्तविकता नहीं है."
दीक्षित की यह टिप्पणी दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि 10 साल तक प्रधानमंत्री रहने के बावजूद नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में सिर्फ तीन कॉलेजों की आधारशिला रखी जबकि केजरीवाल ने शहर के बच्चों के लिए बेहतरीन शिक्षा सुनिश्चित की है.
एक्स पर एक पोस्ट में आतिशी ने कहा, "10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहने के बाद कल मोदी जी ने राजधानी दिल्ली में तीन कॉलेजों की आधारशिला रखी. कॉलेजों को बनने और वहां पढ़ाई शुरू होने में कई साल लग जाएंगे. वहीं, अरविंद केजरीवाल जी ने 10 साल में दिल्ली के बच्चों के लिए 12वीं के बाद बेहतरीन शिक्षा की व्यवस्था की है."
पीएम मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए 3 कॉलेज की नींव रखी
शुक्रवार को पीएम मोदी ने दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के तीन कॉलेज की नींव रखी: नजफगढ़ के रोशनपुरा में वीर सावरकर कॉलेज; द्वारका में पश्चिम परिसर के लिए एक शैक्षणिक ब्लॉक; और सूरजमल विहार में पूर्व परिसर के लिए एक शैक्षणिक ब्लॉक.
प्रधानमंत्री मोदी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि पिछले 10 वर्षों से राष्ट्रीय राजधानी में सत्ता पर काबिज लोगों ने स्कूली शिक्षा को नुकसान पहुंचाया है और आप सरकार ने शिक्षा के लिए केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए धन का आधा भी खर्च नहीं किया है.
यह भी पढे़ं : 'बड़े लोगों को बड़ी समस्याएं झेलनी पड़ती हैं', गुरु रंधावा को T-Series लेबल से क्या 'समस्या' पैदा हुई?