वायरल वीडियो : गांव का लड़का 'आज की रात' गाने पर डांस कर इंस्टाग्राम पर छा गया, 2.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज

    लड़के का इस गीत पर तगड़ा डांस सबको हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम रील्स बनाकर जमकर चर्चा बटोरी है. यूजर्स ने जमकर अपने कमेंट बरसाए हैं.

    वायरल वीडियो : गांव का लड़का 'आज की रात' गाने पर डांस कर इंस्टाग्राम पर छा गया, 2.7 करोड़ से ज्यादा व्यूज
    स्त्री 2 में 'आज की रात' गाने पर मूव करती हुईं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया और उसी तरह डांस करते हुए गांव के लड़के का वायरल वीडियो | Photo- ANI, Social media

    नई दिल्ली : स्त्री 2 फिल्म में तमन्ना भाटिया के डांस वाले गाने 'आज की रात' पर एक गांव का लड़का डांस करके इंस्टाग्राम पर छा गया. उसे 2.7 करोड़ से अधिक व्यूज मिले हैं. यह गाने इतने दिनों बाद भी लोगों के दिलो दिमाग पर छाया हुआ इस डांस पर मिले व्यूज से यह साबित होता है.

    लड़के का इस गीत पर तगड़ा डांस सबको हैरान कर दिया है. इंस्टाग्राम रील्स बनाकर जमकर चर्चा बटोरी है. यूजर्स ने जमकर अपने कमेंट बरसाए हैं.

    वायरल वीडियो में लड़के ने तमन्ना की तरह दिखाया मूव

    वायरल वीडियो में दिख रहा है कि पैंट-शर्ट पहने एक लड़का डांस फ्लोर पर 'स्त्री 2' के सुपरहिट गाने 'आज की रात' बिल्लुकल तमन्ना भाटिया की तरह डांस कर रहा है. आस-पास मौजूद लड़के का डांस का मौज लेते हुए नजर आ रहे हैं. आप भी इस डांस को एंजॉय करेंगे.

    इस रील को अबत तक 2.7 करोड़ से ज्याद व्यूज मिले हैं

    इस वीडियो को इंस्टाग्राम हैंडल @kurdiya_aarya से 17 दिसंबर 2024 को पोस्ट किया गया था, जिसे न्यूज लिखे जाने तक 6 लाख 64 हजार लाइक्स और 27.4 मिलियन (करीब 2 करोड़ 74 लाख व्यूज) मिल चुके हैं. जबकि 19 हजार से ज्यादा यूजर्स ने प्रतिक्रिया दी है.

    एक शख्स ने लिखा - कुछ भी हो भाई डांस तो बढ़िया है. दूसरे ने लिखा - अच्छा डांस किया है... वो गांव का लड़का है इसलिए मजाक बनाया जा रहा है. शहर का लड़का होता ड्रेसिंग अच्छी होती तो सब तारीफ करते. एक लड़की ने कमेंट किया - भाई ने तो तमन्ना भाभी फेल कर दी. जबकि कुछ यूजर्स ने लड़के को टैलेंटेड बताया. वहीं कई ऐसे भी हैं जो युवक को तमन्ना की तरह नाचता देख मजे ले रहे हैं.

    यह भी पढे़ं : सिडनी टेस्ट : जसप्रीत बुमराह मैदान से बाहर गए- चोटिल होने की अटकलें, कोहली ने संभाली कप्तानी

    भारत